5 मार्च 2017

हडप्पा सभ्यता से पहले के अवशेष

ca-pub-6689247369064277

सरस्वती नदी के पुनरद्धार के लिए किये जा रहे उत्खन्न कार्य के दौरान जिले में हडप्पाकाल से पूर्व की सभ्यता के अवशेष मिले हैं जो 6000 साल से अधिक पुराने माने जा रहे हैं। नदी के आसपास उत्खन्न कार्य के दौरान मिले अवशेष सर्वाधिक पुराने हो सकते हैं क्योंकि हडप्पा सभ्यता करीब 3500 साल पुरानी है और हडप्पा पूर्व की सभ्यता करीब 5000 से 6000 साल पुरानी है। खुदाई के दौरान जेवर, मनके और हड्डियां मिले हैं तथा पुरातत्व और संग्रहालय विभाग इन्हें एक संग्रहालय में रखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: