2 दिसंबर 2016

दुनिया के सबसे कम उम्र के पिता

ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
माता-पिता और बच्चों का रिस्ता इस संसार में सबसे निराला होता है। प्रकृति ने जो आनंद संतान प्राप्ति में दिया है उसका आनंद और किसी भी वस्तु में नहीं मिलता है। 

माता-पिता के लिए बच्चे बहुत प्यारे होते हैं और वह अपनी सारी ममता उस बच्चे पर न्यौछावर कर देते हैं। समाज के अनुसार इस संतान के सुख को तभी भोगा जा सकता है जब आप सही उम्र में शादी करके संतान को पैदा करें। हांलाकि कुछ ऐसे भी केस समाने आते हैं जब इस नियम को तक पर रख कर लोग हद पार कर जाते हैं, और कच्ची उम्र में ही माँ – बाप बन जाते हैं। यह इतनी कम उम्र के पिता हैं जिनकी उम्र जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे महज पाँच साल , और इनका नाम है डेविस, इनकी पत्नी जिसकी उम्र भी 5 वर्ष है, उनका नाम लीना मेडिना है। बचपन की ये दोस्ती पति पत्नी के रूप मे इतनी जल्दी बदल सकती है, ये इनके माता पिता ने भी नही सोचा होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: