20 जून 2017

शाहजहां का प्यार

ca-pub-6689247369064277.                इतिहासकार वी.स्मिथ ने लिखा है, ''शाहजहाँ के हरम में 8000 रखैलें थीं जो उसे उसके पिता जहाँगीर से विरासत में मिली थी। उसने बाप की सम्पत्ति को और बढ़ाया। उसने हरम की महिलाओं की व्यापक छाँट की तथा बुढ़ियाओं को भगा कर और अन्य हिन्दू परिवारों से बलात लाकर हरम को बढ़ाता ही रहा।'' (अकबर दी ग्रेट मुगल : वी स्मिथ, पृष्ठ 359)

कहते हैं कि उन्हीं भगायी गयी महिलाओं से दिल्ली का रेडलाइट एरिया जी.बी. रोड गुलजार हुआ था और वहाँ इस धंधे की शुरूआत हुई थी। जबरन अगवा की हुई हिन्दू महिलाओं की यौन-गुलामी और यौन व्यापार को शाहजहाँ प्रश्रय देता था, और अक्सर अपने मंत्रियों और सम्बन्धियों को पुरस्कार स्वरूप अनेकों हिन्दू महिलाओं को उपहार में दिया करता था।

यह नर पशु, यौनाचार के प्रति इतना आकर्षित और उत्साही था, कि हिन्दू महिलाओं का मीना बाजार लगाया करता था, यहाँ तक कि अपने महल में भी। सुप्रसिद्ध यूरोपीय यात्री फ्रांकोइस बर्नियर ने इस विषय में टिप्पणी की थी कि, ''महल में बार-बार लगने वाले मीना बाजार, जहाँ अगवा कर लाई हुई सैकड़ों हिन्दू महिलाओं का, क्रय-विक्रय हुआ करता था, राज्य द्वारा बड़ी संख्या में नाचने वाली लड़कियों की व्यवस्था, और नपुसंक बनाये गये सैकड़ों लड़कों की हरमों में उपस्थिती, शाहजहाँ की अनंत वासना के समाधान के लिए ही थी। (टे्रविल्स इन दी मुगल ऐम्पायर- फ्रान्कोइस बर्नियर :पुनः लिखित वी. स्मिथ, ऑक्‍सफोर्ड, 1934)

शाहजहाँ को प्रेम की मिसाल के रूप पेश किया जाता रहा है और किया भी क्यों न जाए , आठ हजार औरतों को अपने हरम में रखने वाला अगर किसी एक में ज्यादा रुचि दिखाए तो वो उसका प्यार ही कहा जाएगा। आप यह जानकर हैरान हो जायेंगे कि मुमताज का नाम मुमताज महल था ही नहीं बल्कि उसका असली नाम "अर्जुमंद-बानो-बेगम" था। और तो और जिस शाहजहाँ और मुमताज के प्यार की इतनी डींगे हांकी जाती है वो शाहजहाँ की ना तो पहली पत्नी थी ना ही आखिरी ।

मुमताज शाहजहाँ की सात बीबियों में चौथी थी । इसका मतलब है कि शाहजहाँ ने मुमताज से पहले 3 शादियाँ कर रखी थी और, मुमताज से शादी करने के बाद भी उसका मन नहीं भरा तथा उसके बाद भी उस ने 3 शादियाँ और की यहाँ तक कि मुमताज के मरने के एक हफ्ते के अन्दर ही उसकी बहन फरजाना से शादी कर ली थी। जिसे उसने रखैल बना कर रखा था जिससे शादी करने से पहले ही शाहजहाँ को एक बेटा भी था। अगर शाहजहाँ को मुमताज से इतना ही प्यार था तो मुमताज से शादी के बाद भी शाहजहाँ ने 3 और शादियाँ क्यों की?

शाहजहाँ की सातों बीबियों में सबसे सुन्दर मुमताज नहीं बल्कि इशरत बानो थी जो कि उसकी पहली पत्नी थी । शाहजहाँ से शादी करते समय मुमताज कोई कुंवारी लड़की नहीं थी बल्कि वो भी शादीशुदा थी और उसका पति शाहजहाँ की सेना में सूबेदार था जिसका नाम "शेर अफगान खान" था। शाहजहाँ ने शेर अफगान खान की हत्या कर मुमताज से शादी की थी।

गौर करने लायक बात यह भी है कि 38 वर्षीय मुमताज की मौत कोई बीमारी या एक्सीडेंट से नहीं बल्कि चौदहवें बच्चे को जन्म देने के दौरान अत्यधिक कमजोरी के कारण हुई थी। यानी शाहजहाँ ने उसे बच्चे पैदा करने की मशीन ही नहीं बल्कि फैक्ट्री बनाकर मार डाला था।

13 जून 2017

क्या हे आत्मा?

This blog is redirected to http://www.santkabir.org                            

Nation first

ca-pub-6689247369064277                                

Few months after 26/11, Taj group of Hotels owned by TATAs
launched their biggest tender ever for remodeling all their Hotels
in India and abroad. Some of the companies who applied for that tender were also Pakistanis. To make their bid stronger, two big industrialists from Pakistan visited Bombay House ( Head office of Tata ) in Mumbai without an appointment to meet up with Ratan Tata since he was not giving them any prior appointment. They were made to sit at the reception of Bombay house and after a few hours a message was conveyed to them that Ratan Tata
is busy and can not meet anyone without an appointment.
Frustrated, these two Paki industrialists went to Delhi and thru their High Commission met up with a Minister. The minister Anand Sharma immediately called up Ratan Tata requesting him to meet up with the two Paki
Industrialists and consider their tender "enthusiastically ". Ratan Tata replied..."you could be shameless, I am not" and put the
phone down. Few months later when Pakistani government placed an order of Tata Sumo's to be imported into Pakistan, Ratan Tata refused to ship a single vehicle to that country. This is the respect and love for motherland that Ratan Tata has. Something that our current Politicians should learn from. Hats off to you sir..
Awake Country men, the Nation is above everything else.


6 जून 2017

संत

ca-pub-6689247369064277    एक बार एक बकरवाल जंगल मे बकरीया चरा रहा था तभी उसने जंगल के शेर के बच्चे को देखा ।वह उसको उठाकर घर ले आया और बकरियो के साथ पालने लगा।जंगल के शेर का बच्चा अब बडा भी हो गया और  वह बकरियो के साथ खेलने भी लगा। बकरवाल जैसे बकरियो को डंडा मारता था उसे भी मारता था ।एक दिन जंगल के बडे शेर ने बकरवाल वाले शेर को बकरियो के साथ घूमते देखा तो उसको बडा आशचर्य हुआ कि यह बकरियो के बीच क्या कर रहा है ? जंगल के शेर ने उसे अपने पास बुलाया और कहा कि तू अपनी  बिरादरी का होकर वहां बकरियो के बीच क्या कर रहा है? यहां आ और चल मेरे साथ , तो बकरवाल वाला शेर बोला नहीं!!! मै शेर नहीं बकरी हू ,तू मुझे खा जायेगा।जंगल के शेर ने कहा भाई तू बकरी नहीं शेर है और तू बकरियो के साथ घास भी खा रहा है और ये बकरी की तरह  क्यौ मिमिया रहा है ? देख तेरे बाल भी मेरे जैसे है और नाखून भी,   तू मेरा जैसा ही है
 बकरवाल वाले शेर ने अपने को देखा और सोचा ये सही कह रहा है जंगल के शेर ने उसे पोखर मै ले जाकर उसको उसकी शकल दिखायी और कहा देख तू दिखता भी मेरे जैसा है ।उसने सोचा हाँ मै तो सच मै शेर हूं, जंगल के शेर ने उसको दहाडना सिखाया और कहा अब जा और बकरवाल को दिखा अपना जलवा।वह गया और दहाडा और अपना रौद रुप दिखाया बकरिया भी भग गयी और बकरवाल भी। कहने का आशय यह है कि यह परमातमा रूपी शेर का बच्चा यह आत्मा मन रुपी भेडिये के हाथ आ गयी है और इनद्रियौ रूपी बकरियौ के साथ यह विषय रुपी घास खा रही है और संत रूपी शेर आकर उसे बताते है कि अरे तू क्या कर रहा है....

3 जून 2017

Character is a complex phenomenon.

ca-pub-6689247369064277                                   Can u judge who is the better person out of these 3 ?

Mr A - He had friendship with bad politicians, consults astrologers, two wives, chain smoker, drinks eight to 10 times a day.

Mr B - He was kicked out of office twice, sleeps till noon, used opium in college & drinks whiskey every evening.

Mr C - He is a decorated war hero, a vegetarian, doesn't smoke, doesn't drink  and never cheated on his wife.

You would say Mr.C

right?

But..
Mr. A was Franklin Roosevelt! ( 32nd President of the USA)

Mr. B was Winston Churchill!! (Former British Prime Minister)

Mr C Was ADOLF HITLER!!!

Strange but true..
Its risky to judge anyone by his habits !
Character is a complex phenomenon.

So every person in ur life is important, don't judge them, accept them.

..The same Boiling Water that hardens the egg, Will Soften the Potato!
It depends upon Individual's reaction To stressful circumstances!

Enjoy the journey

2 जून 2017

Man can change if he want.

ca-pub-6689247369064277 This is a story of a famous and big entrepreneur , who was living in a 7 star hotel in their foreign travel. One day he require some flower but unfortunately the flowers was not available in the hotel. He saw outside the window and saw a man  in the road side with some flowers in the basket but he was sleeping. Entrepreneur went there to purchase some flowers to them, and said do you have flowers to sale, I have to purchase few. Salesman said yes, flowers are kept for sale.Entrepreneur while purchasing flower, said to sales person, you are sleeping here to sold your flower, if you will cry to sold flower, more people may come to you, it will increase your sale. Salesman said ok, assume my sales is increase, then? Entrepreneur said when sale will increase your profit will increase and now you can make your proper shop. Salesman said, assume I have shop then? Entrepreneur said now your income would be double and you can make musium of flowers. Salesman said assume I have musium now, then? Entrepreneur said from musium your capital would be many more and then you can make more musium and you can now depute sales staff on salery to run smoothly your business. Sales man said assume I have these all, then? Entrepreneur said now you can sleep sound with satisfaction. Sales man said this is what I am doing now. The story told us that you can change yourself if you want else nobody can change you.