ca-pub-6689247369064277
पैसे का शौक किसे नहीं होता। नौकरी शुरू करने के बाद पैसे खर्च करने से पहले पैसे बचाने के बारे में ज्यादातर युवा सोचते हैं। लेकिन बहुत सारे लोग पैसे को कैसे और कहां निवेश करें इसके बारे में नहीं पता होता है। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कैसे आप रोज 30 रुपये बचाकर करोड़पति बन सकते हैं।दरअसल लंबी अवधि के निवेश में कंपाडंउिंग यानी चक्रवृद्धि ब्याज आपके छोटे निवेश को बड़ा बना देता है।
– कहां करना होगा निवेश
अगर आप 20 साल के हैं तो रोज 30 रुपए बचा कर आप महीने में 900 रुपए बचा सकते हैं। अब 900 रुपए हर माह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करें।
कुछ ऐसे समझिए इसे
– आप इस फॉर्मूले को उदाहरण के जरिये समझ सकते हैं।
– श्याम 20 वर्ष का युवा है वह रोज 30 रुपए बचाता है।
– माह के अंत में श्याम 900 रुपए डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करता है।
म्यूचुअल फंड सालाना 12.5 फीसदी रिटर्न देता है।
– अगर श्याम यह प्रॉसेस 40 वर्ष तक जारी रखता है तो वह 60 वर्ष की उम्र में करोड़पति बन जाएगा।
क्या है रिटर्न कैलकुलेट करने का तरीका
– शुरुआती निवेश राशि 900 रुपए
– मासिक निवेश 900 रुपए
– सालाना रिटर्न 12.5 फीसदी
– निवेश की अवधि 40 वर्ष
– कुल राशि 1,01,55,160 रुपए
95 रुपए रोज बचा कर 30 साल में बन सकते हैं करोड़पति
– करोड़पति बनने का मौका अधिक उम्र के लोगों के लिए भी है।
– अगर आपकी उम्र 30 वर्ष है तो आपको रोज 95 रुपए बचाने होंगे।
– उम्र बढ़ने के साथ निवेश की अवधि कम हो जाती है तो सेविंग बढ़ाने की जरूरत होती है।
– समान निवेश पैटर्न और सालाना 12.5 फीसदी अनुमानित रिटर्न के साथ 60 वर्ष की उम्र में आप करोड़पति बन जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें