ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
उत्तर में लेबनॉन, पूर्व में सीरिया तथा दक्षिण-पश्चिम में मिस्र के करीब रहने वाले पश्चिम एशिया में बसे देश इजरायल का नाम लगभग आज हर भारतीय युवा जानता है. इजरायल देश को यहूदियों का मूल निवास माना जाता है. इजरायल में संसदीय लोकतंत्र है लेकिन वह खुद को स्वतंत्र यहूदी राज्य मानता है और दुनिया भर के याहुदियों को अपना नागरिक समझता है. यह देश दुनिया भर में अपनी सेना और अपनी सुरक्षा तंत्र को लेकर समस्त विश्व पर अपनी छाप छोड़ चुका है. इजरायल के पास दुनिया की सबसे खतरनाक एजेंसी ‘मोसाद’ है जो अपने देश में हुए आतंकवादी हमले का जवाब किसी भी देश में घुस कर उनका सफाया करने में सक्षम है. इसके अलावा हथियारों एवं मिसाइलों से लैस यह देश अपनी तकनीक से भारत को भी सुरक्षा के मामले में शक्तिशाली बनाने में मदद करता रहता है. बार-बार हुए आतंकवादी हमले से भारत को इजरायल से सीख लेनी चाहिए क्योंकि इजरायल के नियम के मुताबिक यहां रहने वाले किसी एक भी यहूदी की मौत का भुगतान इजरायल हमला करने वाले को बर्बाद करके लेता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें