20 जून 2016

प्रसिद्द सेलिब्रटीज जिन्होंने हिन्दू धर्म अपना लिया


समूचे विश्व की  बड़ी बड़ी हस्तियाँ जिन्होंने जन्म तो किसी और धर्म और सम्प्रदाय में लिया किन्तु शांति को ढूंढते ढूंढते अंत मे  सनातन धर्म के  प्रभाव में आये और हिंदू धर्म अपना लिया l इस लिस्ट में बहुत ही बड़ी बड़ी हस्तियों के नाम शामिल है l आइये देखते है कौन कौन से नाम है जिन्होंने हिंदुत्व को अपना लिया l

जूलिया रोबर्ट्स

                                          

जूलिया रोबर्ट्स फिल्मो की दुनिया मे जाना पहचाना नाम है। जूलिया ईसाई धर्म से धर्म परिवर्तन करके हिन्दू बनी जब वो 2010 में ईट,प्रे और लव जैसी फिल्मे कर रही थी l

जॉन कोल्ट्रेन 


जॉन का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ। उन्होंने बहुत से धर्म अपनाये जैसे हिन्दूइज्म, बौद्ध और जैनिज्म शामिल है l जॉन से उनके लीवर कैंसर के लिए उनके अंतिम दिनों में किसी हिन्दू ध्यान आरोग्य के संपर्क में आने के लिए कहा गया था l जहां उन्होंने सनातन धर्म के ध्यान योग की शिक्षा ली और इसी को अपना लिया।


M.I.A.


श्रीलंका में रहते हुए M.I.A. ने  हिंदू एंड कैथोलिक कान्वेंट स्कूल में पढाई की l उनका कहना है कि  जो आनंद और भक्ति की उनको जरूरत थी वः उन्हें हिंदुत्व को धारण करके मिली।


जॉर्ज हैरिसन


जॉर्ज हैरिसन 1960 के मध्य में  ईसाई धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म मे शामिल हो गए l जब 2001 में उनकी म्रत्यु हुई तो उनकी इच्छानुसार  उनकी अस्थियाँ भारत में गंगा और यमुना नदी में प्रवाहित की गयी l


रसेल ब्रैंड


रसेल ब्रैंड ने हिन्दू धर्म का बहुत अध्यन किया है और वो भावातीत ध्यान के मुखर समर्थक हैl उन्होंने जब 2010 में कैटी पैरी से शादी की तो ये शादी पूर्ण रूप से हिन्दू धर्म की मान्यताओ पर आधारित थी और इसका आयोजन भारत के राजस्थान  राज्य में हुआ था l

जेरी गार्सिया



जेरी ने अपनी युवावस्था से ही हिन्दू धर्म को जाना और समझा  और इसके सम्पर्क में रहे l जब 1995 में उनकी म्रत्यु हुई तो उनकी अस्थियाँ भारत की पवित्र नगरी ऋषिकेश के नदी गंगा में प्रवाहित की गयी l


KRS-ONE


KRS-one एक आध्यात्मिक व्यक्ति है जिन्होंने “The Gospel of Hip Hop” नामक पुस्तक लिखी है l इनका मानना है कि भगवान से गहरा रिश्ता रखने के लिए किसी भी प्रकार के संगठित धर्म की कोई आवश्यकता नही है लेकिन इनका खुद का नाम हिन्दू भगवान श्री कृष्ण के नाम पर है l


लुइस बैंक्स


लुइस बैंक्स भारत में एक हिन्दू घर में पैदा हुए थे l इन्हें भारतीय जैज के पितामह के रूप में जाना जाता है l


रवि कॉलट्रेन






 जॉन कॉलट्रेन  ने अपने पिता की इच्छा के अनुरूप हिन्दू धर्म अपना लिया था ताकि अपने पिता को सच्ची श्रृंद्धांजली अर्पित की जा सके । अपने पिता की तरह रवि भी एक हिन्दू ही है l


 काल पेन 


काल पेन का जन्म न्यूजर्सी में हुआ था और वो एक हिन्दू घर में पले बड़े l जिस कारण इन्होंने सारा जीवन हिन्दू मान्यताओं पर जिया। इनके दादा दादी ने महात्मा गाँधी के साथ भारत की स्वतंत्रता के लिए आन्दोलन भी किया था l

कोई टिप्पणी नहीं: