16 अक्टूबर 2016

ट्रेन का इंतज़ार आत्माएं करती हैं ?

ca-pub-6689247369064277

bcpantblog.blogspot.in/ मेरा भारत महान
भारत हो या कोई और देश, रेलवे वहां की आम जनता के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने का सबसे तेज माध्यम है। शायद इसीलिए सालों पहले से दुनिया के लगभग हर बड़े-छोटे शहर, गांव और कस्बे में रेलवे स्टेशन ज़रूर हुआ करता था. आवागमन के नए साधन विकसित होने के बावजूद रेलवे का महत्व कभी कम नहीं हुआ। 

पर आज भी दुनिया में ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जहां पर भूतों के मौजूदगी की चर्चा आए दिन होती रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको दुनिया के सबसे भुतहा रेलवे स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. अक्सर इन स्टेशन्स पर जाने के बाद यात्री डरावनी और अजीब सी अदृश्य शक्तियों के होने को महसूस करता है। इनमें भारत के एक स्टेशन का नाम भी शामिल है। 
और इन स्टेशन के बारे में जान कर आपके होश उड़ना तय है, क्युकी यहाँ पहेल कभी खूब चहल पहल रही होगी। पर समय के गुजरने के साथ ही इनमे से कई पर वीरानी पसर चुकी है जबकि कुछ अभी भी डर के साये में चल रहे है। हलाकि जो चल रहे है उनकी सुरक्षा काफी ज्यादा है। क्युकी यहाँ कई लोगो की रहस्यमय ढंग से मौत हो चुकी है और जबकि बाकि लोगो को कई बार भुत दिखने का एहसास हुआ है।

तो आइये आज अपने इस लेख में जानते है दुनिया के  भुतहा रेलवे स्टेशन्सइन रेलवे स्टेशन्स पर है भूतों का बसेरा है। यहां जाने से आज भी लोग डरते हैं, इन्हें कभी नाचता भूत दिखता है तो कभी लाल कपड़े पहनी लड़की दुनिया के इन  हॉन्टेड रेलवे स्टेशन्स में इंडिया का एक स्टेशन भी शामिल है 

यूनियन स्टेशन, फीनिक्स, यूएसए


1950 तक ये स्टेशन Phoenix का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन माना जाता था. लेकिन शहर में एयरपोर्ट बन जाने के बाद इस स्टेशन को 1955 में बंद कर दिया गया. इसके बाद यहां काम करने वाले एक कर्मचारी को स्टेशन पर चहलकदमी करता भूत दिखाई दिया था. स्टेशन की देख-रेख करने वाले डुडले वेल्डन का कहना है कि एक दिन अचानक किसी ने उनके सिर पर मारा, लेकिन उसे दूर-दूर तक कोई दिखाई नहीं दिया.


ग्लेन ईडन रेलवे स्टेशन, न्यूजीलैंड



ये स्टेशन न्यूजीलैंड के पश्चिमी ऑकलैंड में स्थित है, जो एक कब्रिस्तान के पास है. 11 जनवरी, 1924 को स्टेशन पर काम करने वाले एक वर्कर एलेक मैकफारलेन की उस समय मौत हो गई थी, जब एक गुजरती ट्रेन का हुक उसकी आंखों में घुस गया था. कहा जाता है कि तब से उसकी आत्मा ग्रे रंग के कोट में फ्लेटफॉर्म पर मंडराती नज़र आती है.


बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन, भारत


कोलकाता से 161 किमी दूर एक गांव है. यहां के स्टेशन पर रेलवे वर्कर ने किसी को देखा और दूसरे दिन उसकी मौत हो गई. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि सफेद साड़ी पहनी एक महिला कभी पटरियों पर, तो कभी प्लेटफॉर्म पर दौड़ती है. कई बार उसके पास जाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वो गायब हो जाती है. इस तरह की ख़बरों के बाद अब यहां जाने से लोग डरते हैं. हालांकि, हाल ही में इस स्टेशन को पर्यटकों के लिए दोबारा खोलने की सिफारिश भी की गई है और उस पर काम भी शुरू हो चुका है.

कोई टिप्पणी नहीं: