12 जुलाई 2016

वाईफाई राउटर की रफ़्तार को कैसे करें बेहतर?




इंटरनेट की धीमी रफ़्तार को आप घर बैठे भी ठीक कर सकते हैं । घर के वाई फाई राउटर या एक्सेस पॉइंट  से कभी-कभी इंटरनेट बहुत बढ़िया स्पीड पर कनेक्ट होता है और कभी-कभी इंटरनेट मानो रेंगता है वैसे घर मे इंटरनेट के उपयोग वाली कोई भी डिवाइस जब घर के राउटर से कनेक्टेड हों, तब भी उसकी स्पीड पर बहुत ज़्यादा फर्क नहीं आना चाहिए.। लेकिन ये सभी जानते हैं कि ऐसा हो नही पाता है। कभी-कभी ऐसे डिवाइस के ज़रिये जो इंटरनेट कनेक्ट मिलता है वो कमज़ोर होता है। चाहे इसकी जो भी वजह हो, परेशानी उसे होती है जो यूएसबी डोंगल इस्तेमाल कर रहा है। पास की डिवाइस अगर एक ही फ्रीक्वेंसी पर डेटा ट्रांसमिट कर रही होंगी तो ऐसी परेशानी होना आम बात है. लेकिन 2.4 गीगाहर्ट्ज की रेंज में फ्रीक्वेंसी बहुत कम होती है और डिवाइस बहुत ज़्यादा. जब भी दो फ्रीक्वेंसी एक दूसरे के चैनल में डेटा ट्रांसमिट करेंगी तो ये परेशानी तो होगी ही. इसलिए आपको ऐसी ही हालत में काम करना पड़ता है. लेकिन ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अब ड्यूल बंद राउटर मिलने लगे हैं। चूंकि 2.4 गीगाहर्ट्ज की डिवाइस के मुकाबले इनकी संख्या बहुत कम है इसलिए कम इंटेरफेरेंस होने के कारण इन पर काम करना बहुत आसान हो जाता है। लेकिन इसके लिए आपको पैसे भी ज़्यादा खर्च करने होता है। घर पर ऐसी परेशानी को दूर करने के तीन तरीके हैं। आइये उन्हें बताते हैं. वाई फाई राउटर के साथ यूएसबी एक्सटेंडर अगर इस्तेमाल करेंगे तो थोड़े समय के लिए ये परेशानी दूर हो जायेगी। ऐसे एक्सटेंडर के कारण अपने वायरलेस राउटर को आप दूसरी जगह पर भी रख सकते हैं और आपका काम चलता रहेगा। वाई फाई के चैनल को बदलने से भी आपके सभी कनेक्टेड डिवाइस पर इंटरनेट की रफ़्तार बेहतर दिखाई देगी. इसके लिए आपको एक वाई फाई एनालाइजर ऐप डाउनलोड करना होगा ताकि जिस भी चैनल में परेशानी है उसे आप समझ सकें। गूगल प्ले स्टोर से ऐसे वाई फाई एनालाइजर ऐप आसानी से चुन कर डाउनलोड कर सकते हैं. उसके बाद वाई फाई राऊटर के चैनल 1, 6 और 11 इस्तेमाल कीजिये, क्योंकि आम तौर पर ये चैनल सबसे कम इस्तेमाल किये जाते हैं. डुअल बैंड राउटर इस परेशानी का सबसे आसान उपाय है। लेकिन ये थोड़ा महंगा होगा इसलिए फैसला आपको करना है। 2.4 गीगाहर्ट्ज में तीन चैनल ऐसे होते हैं जिनसे काफी कम डिवाइस कनेक्ट करते हैं। लेकिन डुअल बैंड राऊटर में ऐसे 23 चैनल होते हैं,  इसलिए शायद ही कभी आपको रफ़्तार में कोई दिक्कत होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: