16 नवंबर 2016

चाँदी का नामकरण ।

ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान

बचपन से हम सभी भारतीय मुद्रा के नाम से  रुपये को जानते है। परंतु कुछ ही लोगों को पता होगा कि इसका नाम कहाँ से आया और रुपया नाम पड़ा। वैसे तो भारत के पड़ोसी देश जैसे नेपाल,पाकिस्तान, श्री लंका, मालदीप और इंडोनेशिया की मुद्रा भी रूपये है।परंतु भारत से ही ये नाम वहां पहुचा है।

 


प्राचीन समय मे रोम मे चाँदी के सिक्के को दिनारियस कहा जाता था, जिस कारण उसके पडोसी देशों द्वारा दीनार शब्द को अपना लिया। आज दिनारियस को इराक़, कुवैत, लीबिया, अल्जीरिया, जोर्डन, सर्बीया और ट्यूनेशिया मे  दीनार कहा जाता है।



यूरोपीय देशों अमेरिका, न्यूज़ीलैंड,ताइवान,सिंगापुर, ब्रुनेई, हांगकांग,वैलीज़,जमैका, सूरीनाम और ऑस्ट्रेलिया मे इस्तेमाल की जाने वाली मुद्रा डॉलर भी चाँदी नाम से ही आयी है। यूरोपीय देशों मे चाँदी को पहले थोलर कहा जाता था। इसलिए यह थोलर से डॉलर हो गया। इस प्रकार जिन देशों मे भी उनकी मुद्राओं के नाम चाहे जो भी हों, वे सब चाँदी से ही आयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: