ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
भारतीय लोकतंत्र मे आजकल नोट बन्द हो जाने के कारण भूचाल आया हुआ है। जब से प्रधानमंत्री ने इसका एलान किया है, कुछ पार्टियों के नेतागण उनके पीछे हाथ धो कर पड़ गए है कि 500 और 1000 के नोटों को बंद करना लोकतंत के हित मे नही क्योंकि इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहां है। इन पार्टियों मे प्रमुखतया कांग्रेस, सपा, बसपा, लेफ्ट, आप और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख हैं। जानकार लोगों का मानना है कि इन पार्टियों के नेताओं को भारतीय जनता की चिंता से ज्यादा अपनी चिंता सता रही है कि बिना नोट के अब वोट कैसे मिलेगा? । कुछ नेताओं ने तो इस फैसले को तुरंत वापस लेने की बात तक कह दी है। परंतु कुछ नेता ऐसे भी है जो कह रहे है कि इन लोगों का रखा हुआ नोट अब रद्दी हो गया है। यह सब काला और हवाला का पैसा था जो चुनाओं के लिए तैयारी मे इन नेताओं ने जमा कर रखा था। वो सारे नोट अब एक कागज के समान हो गए है। और अब इन नेताओं को चिंता है कि वोट कैसे मिलेंगे? ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें