ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
प्रधानमंत्री मोदी जी ने 8 नवम्बर रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए कहा था कि अब से देश में 500 और 1000 के पुराने नोट हमेशा के लिए लेन-देन के लिए बंद कर दिये जायेंगे और उनकी जगह नये नोट 500 और 2000 के प्लास्टिक कोटेड नोट देश में लाये जायेंगे। सरकार के इस कदम से आतंकवाद, भ्रस्टाचार, काले धन पे रोक लग जाएगी और भारत एक समृद्धसाली देश बनेगा। काला धन जमा करना भ्रस्टाचारी के लिए किसी चुनोंती से कम नही होगा।
सरकार के इस फैसले का असर आगे आने वाले भारत के भविष्य के दूरगामी परिणामों में देखने को मिल सकता है। मित्रों, सरकार द्वारा कहा गया है कि 500 का नोट बदला जायेगा और 2000 का नया नोट देश में लागू किया जायेगा। इस 2000 के नोट की खास बात यह बताई जा रही है कि इसमें एक खास प्रकार की चिप है जो इस नोट को हर समय ट्रेक करती है। माना जा रहा है कि इस 2000 के नये नोट में हमें नेनो GPS Chip देखने को मिल सकती है। इस चिप के माध्यम से नोट के भंडारण, और लेंन देन पर अंतरिक्ष से नजर रखी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें