ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
पाकिस्तान के कारण भारत पर परमाणु बम के इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया प्रतीत होता है। लगता है पाकिस्तान द्वारा विकसित किये छोटे परमाणु हथियार के इस्तेमाल की जिम्मेदारी निचले क्रम के सेना अधिकारियों को सोपी जा सकने की पूरी सम्भावना है ताकि वे भारत के खिलाफ युद्ध क्षत्र मे इनका इस्तेमाल कर सकें। ऐसी स्तिथि आयी तो परमाणु युद्ध की आसंका बढ़ जाती है। क्योंकि भारत इसका जबाब व्यापक रूप से देगा।
पहले के मुकाबले भारत की सहनसीलता अब जबाब देने लगी है। भारत को अब लगने लगा है कि लातों के भूत बातों से मानने वाले नही है। पाकिस्तान के किसी आतंकवादी हमले का जबाब परमाणु हथियारों से देना, किसी मच्छर को मारने के लिए बन्दूक का इस्तेमाल करने जैसा हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें