ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
वैसे तो इन्टरनेट पर हमें कई प्रकार के नुस्खे देखने को मिलते है जो हमारे शरीर की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते है। लेकिन भारतीय पुरातन परंपरा मे योगी महर्षियों द्वारा बताए गए नूक्षों को यदि नियमानुसार लिया जाये और तो फायदा अवश्य करती है। ऐसी ही एक प्रसिद्द औसधि है जिसके बारे मे आज हम आपको बताने जा रहे है जो आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। और जिस औषधि तेल के बारें में हम चर्चा करने जा रहे है वह लौंग का तेल है।
लौंग में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होता है,,और इसके साथ ही लौंग एंटी ऑक्सीडेंट के लिए भी एक बहुत बेहतरीन जरिया है। इसके अलावा लौंग एक ऐसी औषधि है जिसका इस्तेमाल त्वचा की देखरेख के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप किसी भी प्रकार की स्किन डिजीज का सामना कर रहे है तो लौंग एक बहुत ही शानदार औषधि है जो आपकी त्वचा में सुधार पैदा करता है। आपके चेहरे पर झुर्रियाँ बनी हुई है तो रोज रात को इसके तेल की अपने चेहरे पर मसाज करें, आपके चेहरे की त्वचा में कसावट पैदा हो जाएगी और जिसके कारण आपके चेहरे की झुर्रियां कम होगी। और इसके साथ ही आप स्किन से जुड़ी उन समस्याओं से भी निपट सकते है जो आपको हमेशा परेशान करती रहती है। इसके साथ ही जो नारियल के तेल के साथ थोड़ा सा लौंग का तेल भी लगा ले तो उनके बाल एक तो जल्दी सफ़ेद होने से बचते है और साथ ही इससे बाल भी कम झड़ते है। याद रहे कि, सिर्फ लौंग के तेल का इस्तेमाल न करें उसके साथ नारियल का तेल मिलाकर जरूर लगाये। लोंग के बारे मे एक कहावत यह भी है कि जो भी वयक्ति रात को सोते समय मुह मे एक लोंग दबाकर सो जाए, तो उसको बुढापा बहुत देर से आता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें