ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
क्रेडिट कार्ड या उधार कार्ड एक छोटा प्लास्टि का कार्ड होता है, जो बैंक यूजर्स को जारी किए जाते है. इस कार्ड के जरिए धारक इस वादे के साथ चीजें खरीद सकते हैं कि, बाद मे वो इन चीजों का भुगतान करेगा. कार्ड का जारीकर्ता, कार्ड के द्वारा उपभोक्ता को उधार की सीमा देता है जिसके अन्तर्गत एक उपयोगकर्ता खरीदी हुई वस्तुओं के भुगतान के लिए पैसे प्राप्त कर सकता है और नकद भी निकाल सकता है.
आइये आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ जानकारी देते हैं….
1. पहले बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले क्रेडिट कार्ड का अविष्कार जॉन ब्रिग्स ने किया था.
2. 1950 के दशक में Diner क्लब कार्ड पहली कंपनी थी जिसने ऐसे क्रेडिट कार्ड की पेशकश की जो कि एक से अधिक दुकानों में इस्तेमाल किया जाता है.
3. पहला क्रेडिट कार्ड कागज का बना था जिसकी लिमिट 300$ ही थी.
4. वीसा को असल में अमेकिकार्ड कहा जाता है, और 1958 में बैंक ऑफ अमेरिका ने कैलिफोर्निया से इसकी शुरुआत की.
5. क्रेडिट कार्ड की अवधि इसलिए समाप्त हो जाती है क्योंकि इसपर लगी चुम्बकीय पट्टी काफी बार इस्तेमाल हो जाती है.
6. क्रेडिट कार्ड आज के दौर में क्रेडिट कार्ड दैनिक आवश्यकता बन गया है. खरीदारी से लेकर कई जरूरी कामों में लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, लेकिन एक तरफ जहां यह सुविधा कई अर्थों में लोगों के लिए लाभप्रद है, तो इसके कई नुकसान भी देखने में आ रहे हैं.
7. क्रेडिट कार्ड का गलत तरीके से प्रयोग जैसे मामले आए दिन समाचारों में होते हैं. जब कार्ड से भुगतान करते हैं, तो उसका अभिलेख कहीं न कहीं तो एकत्रित होता ही है.
8. जब ग्राहक किसी उत्पाद या सुविधा के लिए कार्ड द्वारा भुगतान करता है, तो कार्ड की जानकारी मैनुअल प्रविष्टि, कार्ड इंप्रिंटर, प्वांइट ऑफ सेल टर्मिनल, वर्चुअल टर्मिनल में रिकॉर्ड हो जाती है. उसके बाद भुगतान का सत्यापन किया जाता है, फिर दुकानदार को भुगतान प्राप्त होता है.
9. किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य बैंकिंग व्यवस्था से किसानों को समुचित और समय पर आसान तरीके से आर्थिक सहायता दिलाना है ताकि खेती एवं जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए उनके वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके.
10. स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, घर और दूसरी महत्वपूर्ण संपत्तियों के बीमा आदि तो लोगों की सुरक्षा संबंधी जागरूकता का परिचय देते ही हैं. इनके साथ साथ ही लोगों में अब जानकार क्रेडिट कार्ड का बीमा कराने की सलाह भी देने लगे हैं.
अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि खरीददारी करने से लेकर बिल चुकाने तक किन बातों का ध्यान रखें….
1 . क्रेडिट कार्ड स्वैप करने से पहले अपनी जेब और आने वाली सैलरी व खर्च को जरूर ध्यान में रखें.
2. अलग-अलग बैंको के ढेर सारे कार्ड रखने के बजाय एक या दो बैंकों के कार्ड ही इस्तेमाल करें.
3. यदि बैंक आपको क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए कहता है तो बिना वजह क्रेडिट लिमिट न बढ़ायें.
4. क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर भरें। एक दिन की भी देरी आप पर अतरिक्त बोझ डाल सकती है.
5. अगर आपके पास पूरे बिल भरने के पेसे नहीं हैं, तो कम से कम नूनतम राशि जरूर जमा कर दें. न्यूनतम राशि वो राशि होती है, जिसके जमा करने के बाद बैंक आपसे लेट पेमेंट चार्ज नहीं लेता है. आपको सिर्फ इंटरेस्ट रेट देना होता है.
6. जितना हो सके बकाया राशि को आगे की तारीख की तरफ न बढ़ाएं.
8. कोई भी नई खरीदारी से पहले पुराने बिल को जमा कर दें.
9. क्रेडिट कार्ड व बैंक कस्टमर केयर का नंबर हमेशा अपने मोबाइल में सेव करके रखें. यदि आपका कार्ड गुम हो जाये तो तुरंत कस्टमर केयर को कॉल करके उसे ब्लॉक करायें.
10. अपने स्टेट्मेंट के हमेशा चेक करें और यह सुनिश्चित करें की सारे ट्रान्सैक्शन सही हैं.
11. क्रेडिट कार्ड पर ऋण सीमा के साथ कई अन्य सुविधाएं जैसे यात्रा बीमा, हवाई अड्डे की सुविधाओं का मुफ्त में फायदा उठाने का मौका आदि का प्रलोभन दिया जाता है. पहले आप यह सुनिश्चित करें की वाकई आपको इनकी जरूरत हैं.
12. क्रेडिट कार्ड से नकद निकालने से बचें, क्योकि इसका इंटरेस्ट रेट काफ़ी जायद होता है, केवल आपातकालीन परस्थिति में ही नकद निकालें। उसे भी समय पर भुगतान जरूर कर दें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें