8 दिसंबर 2016

सोशल मीडिया अकाउंट को रखें सेफ

ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान

इन दिनों सोशल मीडिया पर सबस अधिक हैकिंग आपके अकाउंट के औऱ ई-मेलआइडी से हो रही है। कई बार कुछ साइट्स को ओपेन करने के​ लिए आपको उसमें ​अपनी निजी जानकारियां देनी होती हैं। ऐसे में अगर ये जानकारी हैकर्स के हाथ लग गई, तो लेने के देने पड़ सकते हैं। किसी भी नई वेबसाइट को खोलने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप उसमें अपनी नीजि जानकारियां ना साझा करें।

बेहद जरुरी हो तो ही किसी वेबसाइट में अपनी नीजी जानकारी साझा करें। ये सजेशन तो आपको हर किसी से मिलती होगी कि अपना पासवर्ड मजबूत रखा करो।लेकिन हैकर्स इसे भी हैक कर सकते हैं। ये बात ठीक है कि आप मजबूत पासवर्ड बनाएं लेकिन एक ही पासवर्ड को बार-बार इस्तेमाल करने से बचें। हो सके तो हफ्ते 10 दिनों में अपना पासवर्ड बदल दिया करें हर रोज और हर समय स्टेटस अपडेट करने से अच्छा है कि थोड़ा कम करें और स्टेटस में अपनी स्थिती के बारे में कम बताएं। अपने पोस्ट और स्टेटस को स्लेक्टिव लोगों तक ही रखें। इसमें बचाव का एक साधन यह भी है कि आप सेटिंग में जाकर यह तय कर दें कि आपका स्टेटस कौन देख सकता है। फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया में यह सेवा होती है जहां आप चुन सकें कि आपके स्टेटस और पोस्ट कौन देख सकता है। कई बार ऐसा होता है कि किसी साइट पर आपकी लोकेशन मांगी जाती है। अगर आप किसी ऐसे साइट पर हैं जहां आपका लोकशन मागा जा रहा है, तो या फिर उस साइट को ऑफ कर दें औऱ अगर बेहद जरुरी है तो अपना करीबी लोकेशन दे दें। लोकेशन की समस्या से बचने का  एक तरीका यह भी है कि आप गलत लोकेशन दें कहने का मतलब यह है कि अपने आस-पास के किसी बड़ी बिल्डींग आदी का लोकेशन शेयर कर दें। जरुरी थोड़े है कि आप अपना सटीक लोकेशन ही दें। क्योंकि लोकेशन शेयर करते ही आपकी और भी कई डिटेल की जानकारी प्राप्त करना आसान हो जाता है। हैकर्स किसी भी कंप्यूटर या सोशल प्रोफाइल को आसानी से हैक कर उसका गलत उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपका बैंक अकाउंट या अन्य निजी डिटेल हो सकती हैं। इसके लिए कुछ यूआरएल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं आप शॉर्टन यूआरएल की मदद की खतरनाक साइट पर अपनी जानकारी शेयर करने से बच सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि किसी भी संदिग्ध साइट पर तब तक क्लिक ना करें।

कोई टिप्पणी नहीं: