ca-pub-6689247369064277 मेरा भारत महान
क्या कभी आपने दूध देने वाला बकरा देखा है ? आप यह पढ़ कर सोचेंगे की बकरा दूध कैसे दे सकता है। लेकिन इस संसार में कुछ भी चमत्कार हो सकता है और ऐसा ही एक चमत्कार गुजरात के अमरेली जिले के एक गाँव बाबर में हुआ है। यहाँ के मंदिर के महंत सीतारामबापू के पास एक हट्टा – कट्टा बकरा है। यह बकरा दूध देने के कारण मीडिया में छाया हुआ है।
क्या कभी आपने दूध देने वाला बकरा देखा है ? आप यह पढ़ कर सोचेंगे की बकरा दूध कैसे दे सकता है। लेकिन इस संसार में कुछ भी चमत्कार हो सकता है और ऐसा ही एक चमत्कार गुजरात के अमरेली जिले के एक गाँव बाबर में हुआ है। यहाँ के मंदिर के महंत सीतारामबापू के पास एक हट्टा – कट्टा बकरा है। यह बकरा दूध देने के कारण मीडिया में छाया हुआ है।
महंत सीतारामबापू के अनुसार एक साल पहले तक यह बकरा, अन्य बकरो की तरह ही था। पर फिर इसके अचानक थन निकलने लगे, और जब कुछ महीनों में थान पूर्ण रूप से विकसित हो गए तो इनमे से दूध भी आने लगा जो की स्वाद में बिलकुल बकरी के दूध की तरह है। यह बकरा दिन मे एक लीटर दूध दे देता है। परंतु आश्चर्य की बात यह है कि आप जिस समय भी इसको दुधता हुए देखेंगे, इसके थनों से दूध जरूर निकलेगा। ठीक इसी ही घटना आज से 500 वर्ष पहले भी हुई थी, जब संत कवीर ने एक बछड़े के ऊपर अपना हाथ रखा, और इच्छा की कि मुझे इसका दूध पीना है, तो उनको बछडे का दूध मिल जाता था। कुछ घटनायें ऐसी हो ही जाती है जिसके आगे विज्ञान भी नतमस्तक नजर आता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें