ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
पुरातत्त्वविदो को दक्षिण अफ्रीका की एक गुफा में खुदाई करते हुए ग्रेनाइट से बना 6 हजार वर्ष पुराना शिवलिंग मिला है। पुरातत्त्वविद हैरान हैं कि इतने वर्षों तक यह शिवलिंग जमीन के अंदर सुरक्षित रहा और इसे कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि 6 हजार साल पहले दक्षिण अफ्रीका में भी हिंदू धर्म को मानने वाले लोग रहते होंगे या किसी अन्य संप्रदाय के लोग भगवान शिव को मानते होंगे। बता दें कि भगवान शिव की सबसे बड़ी मूर्ति भी दक्षिण अफ्रीका में ही है। यह मूर्ति 10 मजदूरों द्वारा 10 महीनों में बनाई गई और इसका अनावरण बेनोनी शहर के एकटोनविले में किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें