ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
क्या आप अपने प्रधानमंत्री जी तक अपनी कोई बात पहुँचाना चाहते है? बहुत से लोग चाहे उनको सरकारी बैंक में ट्रांसफर नहीं मिल रहा था, या अपने परिजनों के इलाज के पैसे नहीं थे, जब सब और से रास्ते बंद होने लगे, प्रधानमंत्री जी को लिखने पर उनकी समस्याओं का समाधान हुआ।
सरकार की योजनाओं पर कोई सलाह, सुझाव या फीडबैक देना चाहते है, तो उसे भी आप प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकते है।
कैसे लिखें प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को?
आप निम्न वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री जी को पत्र लिख सकते है।
यहाँ आप अपने बारे में कुछ जानकारी, संपर्क सूत्र इत्यादि का विवरण देने के साथ ही, अपनी बात या शिकायत सीधे प्रधानमंत्री जी तक पहुंचा सकते है।
देश की सरकार के कार्यक्रमों के बारे में राय, सुझाव या फीडबैक
यदि आप सरकारी कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे में हो रही चर्चा में शामिल होना चाहते है और अपने सुझाव और सेवा देना चाहते है तो "मेरी सरकार (माय गॉव) वेबसाइट से जुड़ें:
- प्रधान मंत्री का ट्विटर - https://twitter.com/PMOIndia
- नरेंद्र मोदी जी का ट्विटर - https://twitter.com/narendramodi
- नरेंद्र मोदी जी का फेसबुक पेज - http://facebook.com/narendramodi.official
- नरेंद्र मोदी जी की वेबसाइट - http://www.narendramodi.in/hi/write-to-shri- narendra-modi/
- नरेंद्र मोदी - मोबाइल ऐप - एंड्राइड डाउनलोड लिंक, आईफ़ोन डाउनलोड लिंक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें