ca-pub-6689247369064277
रूस किसी भी हाल में भारत को नाराज नहीं करना चाहता।इस के चलते उसने पाकिस्तान के साथ न सिर्फ ज्वाइंट ड्रिल कैंसल कर दी है बल्कि रूस ने तीन MI-35 हेलिकॉप्टर बेचने की डील भी रद्द कर दी। दोनों देशों के बीच होने वाली यह ड्रिल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में होनी थी।
पाकिस्तान बनने के 69 साल में ऐसा पहली बार होने वाला था। एक नजरिया यह भी है कि पाकिस्तान यह ड्रिल करवाकर भारत को यह साबित करना चाह रहा था कि अब वह भारत के खास दोस्त रूस का भी दोस्त है। पर अफ़सोस वह अब ऐसा कुछ नहीं कर पायेगा। इस ज्वाइंट एक्सरसाइज को फ्रेंडशिप 2016 नाम दिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें