ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
भारत के लोगों का चीनी सामान के बहिष्कार का बड़ा असर होने लगा है , भारतियों की एकजुट्टता ने चीन को नाकों चने चबवा दिए हैं और उसकी मुद्रा का रेट ६ साल के निचले स्तर पर चला गया है । भारतियों के बहिस्कार के बाद से लगातार चीनी मुद्रा युआन का रेट डालर के मुक़ाबले गिरता ही जा रहा है । बता दें कि अपने निर्यात को बढ़ाने के लिए देश एक हद तक ख़ुद ही अपनी मुद्रा की क़ीमत घटाते रहते हैं ताकि उनका सामान दूसरे देश के लोगों को सस्ता पड़े और वे ज़्यादा से ज़्यादा ख़रीदें ।
अब भारत में चीनी सामानों के बायकॉट का असर ड्रैगन ( चीन) की मुद्रा पर भी देखा जा रहा है। चीन की मुद्रा युआन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह वर्षो के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गई है। चाइना फॉरेन एक्सचेंज ट्रेड सिस्टम के मुताबिक आन की केंद्रीय समता दर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 122 आधार अंक घटकर 6.7858 हो गई है।
डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें