10 अक्टूबर 2016

आसमान से टपका, खजूर पे अटका।

ca-pub-6689247369064277

bcpantblog.blogspot.in/ मेरा भारत महान
आजकल के अत्याधुनिक युग मे हालाँकि स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों का मानसिक स्तर पहले के मुकाबले काफी अच्छा है परंतु जो संस्कार पहले के लोगों द्वारा अपने बच्चे को दिए जाते थे, उनमे बहूत गिरावट आयी है। दूसरा स्कूल कॉलेजों के शिक्षक भी कुछ अहम बातें विद्यार्थियों को नही बताते, जो विद्यार्थियों को  सिखाई जानी बहुत जरूरी हैं। इनमे से कुछ बातें है जो अपने क्षेत्र के सफलतम लोगों द्वारा कही गई है, जिनको विद्यार्थीयो को बताना जरूरी समझा गया है।

  1. जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है  इसलिए सुरु से ही इसकी आदत बना लो ।
  2. लोग तुम्हारे स्वाभिमान की परवाह नहीं करते, इसलिए पहले खुद को साबित करके दिखाओ ।
  3. कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद पांच अंकों वाली तनखा की मत सोचो, एक रात में कोई बड़ा  और मसहूर आदमी नही  बनता. इसके लिए अपार मेहनत करनी पड़ती है। 
  4. अभी आपको अपने शिक्षक सख्त और डरावने लगते होंगे,  क्योंकि अभी तक आपके जीवन में बॉस नामक प्राणी से पाला नहीं पड़ा।
  5. तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है,  तुम्हारी पराजय सिर्फ तुम्हारी है, किसी को दोष मत दो, गलती से सीखो और आगे बढ़ो।
  6. तुम्हारे माता पिता तुम्हारे जन्म से पहले इतने नीरस और ऊबाऊ नही थे जितना तुम्हें अभी लग रहा है।  तुम्हारे पालन पोषण करने में उन्होंने इतना कष्ट उठाया कि अब  उनका स्वभाव ही बदल गया है।
  7. सांत्वना पुरस्कार सिर्फ स्कूल में देखने को मिलता है,  कुछ स्कूलों में तो पास होने तक परीक्षा दी जा सकती है।  लेकिन बाहर की दुनिया के नियम अलग हैं वहाँ हारने वाले को मौका नहीं मिलता।
  8. जीवन के स्कूल में कक्षाएं और वर्ग नहीं होते , और वहां महीने भर की छुट्टी नहीं मिलती । आपको सिखाने के लिए कोई समय नहीं देता । यह सब आपको खुद करना होता है ।
  9. टेलीविज़न का जीवन सही नहीं होता और जीवन टेलीविज़न के सीरियल नहीं होते । सही जीवन में आराम नहीं होता । सिर्फ काम और सिर्फ काम होता है।  क्या आपने कभी ये विचार किया कि लग्जरी क्लास कार (Jaguar, Hummer, BMW, Audi, Ferrari) का किसी टेलीविज़न चैनल पर कभी कोई विज्ञापन क्यों नही दिखाया जाता ? कारण यह कि उन कार कंपनी वालों को ये पता है कि ऐसी कार लेने वाले व्यक्ति के पास टेलीविज़न के सामने बैठने का फालतू समय नहीं होता ।
  10. लगातार पढ़ाई करने वाले और कड़ी मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत चिढ़ाओ। एक समय ऐसा आएगा कि तुम्हें उनके नीचे काम करना पड़ेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: