ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
इस शरीर की सरंचना इस तरह बनी हुई है कि शरीर से अगर सिर को काटकर अलग कर दिया जाये तो तुरंत मौत हो जाती है। लेकिन अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा विडियो छाया हुआ है जिसे देखकर लगता है कि ये सिद्धांत इस मुर्गे ने गलत साबित कर दिखाया है।
इसे देखकर यकीन कर पाना तो मुश्किल है। लेकिन घटना बिल्कुल सत्य है । एक मुर्गा ऐसा भी निकला है जो बिना सिर के कई महीनों तक जिन्दा रहा। और मुर्गे के इस चमत्कार ने पूरी दुनिया को असंमजस की स्थिति में डाल दिया । आज हम आपको एक ऐसे मुर्गे से मिलाने जा रहे है जो तकरीबन 10 दिनों तक जिन्दा रहा। इस बात पर यकीन तो नहीं किया जा सकता है लेकिन यह बात सच है।
कोलाराडो के एक मामूली किसान अपने फार्म हाउस की सफाई में लगे हुये थे । इस दौरान वह अपने मुर्गे और चूजों का भी सफाया करने में लगे हुये थे। लेकिन आश्चर्य तो तब हुआ जब उन्होंने अपने एक मुर्गे का सिर काट दिया। जिसका नाम उन्होंने माइक रखा हुआ था। इस माइक मुर्गे का सिर कलम करने के बाद उनके तो होश ही उड़ गये। मुर्गा जमीन पर नही गिरा बल्कि अपने पंख 10 दिनों तक हिलाता ही रहा। यह खबर सुनकर गाँव मे देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी। जिस कारण यह खबर वायरल हो गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें