ca-pub-6689247369064277
मेरा भारत महान
मेरा भारत महान
आज के समय में इतना प्रदूषण है जिसके कारण हमारे चेहरे में कई तरह की समस्या हो जाती है। इन्ही में एक समस्या है कि चेहरे में पिपंल्स का होना। युवा अवस्था में पिपंल्स होना आम बात होती है। कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें किसी पार्टी में जाना होता है, लेकिन यह पिंपल्स की याद आते ही हमारा मूड खराब हो जाता है। जिस कारण हम किसी पार्टी , शादियों बगैरह सामूहिक आयोजनों में जाने से कतराने लगते है।
यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है। जिनका इस्तेमाल कर आप आसानी से रातभर में पिपंल से निजात पा सकते है।
शहद में इतने ओधधिय गुण पाएं जाते है जो आपकी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें भरपूर मात्रा एंटी-बैक्टीरियल गुण पाएं जाते है, जो कि बैक्टीरिया को फैलने से रोकता है। इसके इस्तेमाल से आप रातभर में पिपंल से निजात पा सकते है। इसके लिए प्रभावित जगह पर शदह लगाएं औऱ इसे इसे बैन्डेड से कवर कर दें। रात भर इसे ऐसे ही लगा रहने दें । दूसरे दिन सुबह इसे हटाकर अपना चेहरा धो लें। आप देखेगे कि आपके चेहरे के पिपंल गायब हो गए। कहावत है न हींग लगे न फिटकरी , रंग चोखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें