6 अक्टूबर 2016

एक नजर भारत के अंदर।

ca-pub-6689247369064277


बांग्लादेशी मूल की प्रसिद्द तस्लीमा नसरीन द्वारा भारत पर टिप्पणी की है कि भारत की स्तिथि आज सच मे भयानक हो चुकी है।उनका कहना है कि वे भारत मे बहुत से लोगों को बहुत अच्छी तरह से जानती है क्योंकि मैंने उनके साथ समय बिताया है और उनकी भावनाओं को जाना और समझा भी है।

उन्होंने कहा कि भारत की सेक्युलर पार्टियां और ज़िहादी तत्व पहले उनके सम्पर्क मे रहे है। वे ऐसे लोगों से अच्छी तरह वाक़िभ हैं।उन्होंने कहा कि आप मेरी बात का यकीन मानिए, भारत के जितने दुश्मन पाकिस्तान के अंदर नहीँ हैं, उस से ज्यादा दुश्मन भारत के अंदर ही मौजूद हैं और युद्ध के हालात मे ये लोग भारत का साथ देंगे, ऐसा सोचना भी बेइमानी है। 

आपको बता दें कि तस्लीमा नसरीन का साफ़ इसारा भारत के सेक्युलर, बामपंथी और ज़िहादी तत्वों की तरफ है। लेकिन वर्तमान मे भारत के केंद्र की सरकार गैर सेक्युलर हाथों मे होने के कारण इसकी सम्भावना कम ही नजर आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: