ca-pub-6689247369064277
जरूरत आविष्कार की जननी है। वैसे तो भारत के लोग तरह तरह के नवीनतम आईडिया लगाकर कम से कम संसाधनों मे वस्तुओं के निर्माण के लिए दुनिया भर मे मसहूर है। इस निर्माण का नाम जुगाड़ है। क्योंकि जुगाड़ कम समय मे कम संसाधनों के रहते काम चलाऊ व्यवस्था करने का नाम है। इसी काम मे माहिर भारतीय मूल के एक शौकिया वैज्ञानिक ने एक ऐसी मच्छरदानी विकसित की है, जिसे हवा भरकर मच्छरदानी के अलावा बिस्तर पर चादर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस उत्पाद की कीमत एक हज़ार रुपये से कुछ कम हो सकती है। 60 वर्षीय एम. सी. डेविड कई सालों से नए-नए खोज कर रहे हैं और हाल ही में उन्हें तीसरा पेटेंट हासिल हुआ है जो हवा भर कर फूलने वाली पोर्टेबल मच्छरदानी के लिए मिला है।
डेविड ने बताया, “मुझे हाल में ही इसका भारतीय पेटेंट मिला है। कुछ लोगों से इसके बड़े पैमाने पर वाणिज्यिक उत्पादन के लिए बातचीत हो रही है। मैं आश्वस्त हूं कि यह उत्पाद जिसे एक चादर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है और जिसका वजन करीब एक किलोग्राम हैं,पेटेंट हो जाने के बाद बाजार में महज एक हज़ार रुपये के आस पास उपलब्ध होगी।” उन्होंने कहा कि इस मच्छरदानी में कोई धातु या नुकीले किनारे नहीं है ताकि छोटे बच्चे सुरक्षित रहें , साथ ही और इसे तेजी से लगाया और खोला जा सकता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको साइकिल की ट्यूब मे हवा भरने वाली पंप की आवश्यकता होगी, जो बहुत कम कीमत मे बाज़ार मे उपलब्ध है। यदि आपकी फूंक तगड़ी है तो आप बिना पंप के भी इसमे हवा भरकर आराम से सो सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें