ca-pub-6689247369064277
कहते है पैसे पेड़ मे नही लगते। परन्तु ब्रिटेन के स्कॉटिश हाईलैंड के पीक डिस्ट्रिक्ट फ़ोरेस्ट में एक ऐसा ही पेड़ है जिसपर सिक्के लगे हैं । इस पेड़ के तनों, टहनियों में अगल अगल देशों के सिक्के लगे हैं। ब्रिटेन मे होने की वजह से इन सिक्कों मे सबसे ज्यादा तादात ब्रिटेन के सिक्को की ही है। पैसों से लदा ये पेड़ 1700 साल पुराना है। पेड़ की कोई भी जगह ऐसी नहीं बची, जहां सिक्के न गुदे हो। इस पेड़ को लेकर लोग तरह-तरह की कहानियां बताते है। कई लोगों का कहना है कि सालों पुराने इस पेड़ पर भूतों का बसेरा है, तो कोई कहता है कि यहां कुबेर देवता निवास करते हैं। लोगों का मानना है कि इस पेड़ पर सिक्के लगाने से उनकी मुराद पूरी हो जाती है।
मान्यता है कि अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहां आकर सिक्के लगाए तो उसका रिश्ता मधुर और सालों-साल तक चलता है। इस पेड़ की प्रसिद्धी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां भारी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं। वो भी इस पेड़ पर सिक्के लगाकर जाते है, जिसकी वजह से इस पेड़ पर ब्रिटेन के सिक्कों के अलावा और भी देशों की करेंसी लगी हुई है। देखने मे यह पेड़ ऐसा लगता है मानो यह पेड़ नोटों का ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें