22 सितंबर 2016

इस्लामाबाद में हाई अलर्ट. आम जन की किसी को फ़िक्र नही

ca-pub-6689247369064277



भारतीय सेना ने LOC के पार जाकर जो करवाई की है उससे पाकिस्तान में हडकंप मच गया है और पाकिस्तान ने भी अपनी सेना को हाई अलर्ट कर दिया है | कई मुख्य हाईवे को खाली करवाने और उन पर चलने वाले वाहनों का रास्ता बदलने के आदेश जारी किये गये हैं | मिली रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ये मान बैठा है कि देर सवेर हमला तो होगा ही क्यूंकि उन्हें भी ये खबरें मिल रही हैं कि मोदी , दोवल और मनोहर पारिकर खुद देर रात तक वार रूम में बैठते हैं और रणनीतियां बनाने में व्यस्त हैं |

पाकिस्तान के सूत्र बताते हैं कि पाकिस्तान के बड़े नेता और खुद पाकिस्तानी PM नवाज शरीफ के परिवार ने इस्लामाबाद छोड़ दिया है या जल्द ही छोड़ने की तैयारी में लगे हैं | बड़े नेता ये चाहते हैं कि युद्ध की स्थिति में उनके परिवार सुरक्षित रहें | हालाँकि आम जन की किसी को फ़िक्र नही है |पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि पेशावर, लाहौर और कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरीफ ने सेना प्रमुख को किसी भी कार्रवाई का पूरे बल के साथ मुकाबला करने का आदेश दिया है। एयरफोर्स को अलर्ट पर रखने को कहा है। इसके बाद बुधवार को इस्लामाबाद से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की उड़ानें रद्द कर दी गयीं। इसका कोई कारण नहीं बताया गया, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तानी जंगी विमान निगरानी के लिए आसमान में हो सकते हैं। कुछ सड़कों को भी खाली करा लिया गया है, ताकि आपात स्थिति में वायुसेना के जेट इन पर उतर सकें।
पाकिस्तान जानता है कि भारत के जांबाज़ सैनिक 1965 की लडाई में लाहोर तक घुस आये थे तो भारत के लिए इस्लामाबाद पर कब्ज़ा करना कोई बहुत बड़ी बात नही होगी | पाकिस्तानी मिलट्री का बड़ा बेस कैंप इस्लामाबाद में है | पाकिस्तान ने अपनी वायु सेना और थल सेना दोनों को स्टैंड बाय मोड में बने रहने के आदेश जारी कर दिए हैं | यहाँ इस बात की सम्भावना से भी इनकार नही किया जा सकता कि बोखलाहट में पाकिस्तान अपने पाले हुए आतंकियों के जरिये भारत में कुछ बड़ी आत्मघाती वारदात करने की कोशिस करे इसलिए आपसे अनुरोध है शांत रहें , अफवाहों को बढ़ावा ना दें और किसी भी संधिग्ध घटना या व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें | आज वीरवार को मुंबई में कुछ संधिग्धों के देखें जाने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है |

कोई टिप्पणी नहीं: