ca-pub-6689247369064277
आपको याद होगा एक कार्टून बहोत मसहूर हुआ था जिसमे दिखाया गया था कि इस्लामिक देश हमला करने आये थे और मार खाकर वापस भाग गए। जी हाँ ये सत्य है और अकल्पनीय भी, परंतु आपको पता होगा कि अरब मे इस्राएल को छोड़कर सभी देश इस्लामिक है। 1967 मे मजहबी आधार पर मुस्लिम देशों ने इस्राएल को धमकी दी और इन देशों ने इजिप्ट इस्राएल विवाद मे इजिप्ट का साथ दिया था।वह इसलिए की इजिप्ट एक इस्लामिक देश है। लकिन इस्राएल ने डरे बगैर उनकी धमकी को एक कान से सुनकर दुसरे कान से निकाल दिया। नतीज़ा यह हुआ कि इजिप्ट के साथ 13 देशों ने क्रमश इजिप्ट, सीरिया, जॉर्डन, लेबनान, इराक, अल्जीरिया, कुवैत, लीबिया, मोरोक्को, सऊदी, फिलिस्तीन,सूडान और ट्यूनीसिया ने मिलकर इस्राएल पर हमला कर दिया।इस युद्ध को सिक्स दे वार के नाम से जाना जाता है।पाकिस्तान ने भी अपनी तरफ से इजिप्ट का साथ देने के लिए अपने सैनिक भेजे।
इस्राएल के पास पचास हज़ार सैनिक थे, आठ सौ टैंक, 300 विमान थे जबकी मुस्लिम देशों के कुल मिलाकर 5 लाख 47 हज़ार सैनिक, 2504 टैंक और 957 विमान थे। यह युद्ध 6 दिनों तक चला जो 5 जून 1967 से 10 जून 1967 के बीच लड़ा गया। मात्र 6 दिनों मे इस्राएल ने सभी मुस्लिम देशों की सेनाओ को मात दे दी। युद्ध मे 983 इस्राएली सैनिक शहीद हुए, 409 टैंक , 46 विमान नस्ट हुए और 4517 सैनिक घायल हुए साथ ही 29 इस्राएली नागरिक घायल हुए। वही मुस्लिम देशों के 15000 इजिप्ट, 600 जॉर्डन, 2500 सीरिया, 10 इराकी सैनिकों को इस्राएली सेना ने मार गिराये साथ ही मुस्लिम देशों के 452 विमान ध्यस्त कर दिये। सभी 2504 टैंकों को भी नस्ट कर दिया। इस्राएल ने किसी मुस्लिम नागरिक को नही मारा। यह युद्व वार ऑफ़ सिक्स डे नाम से मसहूर होकर विश्व के इतिहास मे दर्ज़ हो गया।
अब यही हाल फिर दिख रहा है जहाँ सभी 56 मुस्लिम देश भारत को आँखें दिखा रहे है। नतीज़ा क्या होगा यह भविष्य के गर्त मे छुपा है। भारत की प्रतिक्रया क्या होगी, इसका उत्तर आना अभी शेष है।
अब यही हाल फिर दिख रहा है जहाँ सभी 56 मुस्लिम देश भारत को आँखें दिखा रहे है। नतीज़ा क्या होगा यह भविष्य के गर्त मे छुपा है। भारत की प्रतिक्रया क्या होगी, इसका उत्तर आना अभी शेष है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें