मेरा भारत महान

world community

25 जून 2016

क्या ये तीसरे विश्व-युद्ध का आगाज़ है ?


तो क्या रूस  यूरोप पर कब्ज़ा करना चाहता है ? क्या रूस सिर्फ़ 36 घंटों में यूरोप के एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर लेगा ? आख़िर क्या चाहते हैं रूस के राष्ट्रपति ‘ब्लादीमीर पुतिन’ ? क्या ये तीसरे विश्व-युद्ध का आगाज़ है ? ज़रा सोचिए कि क्या वाकई  में कोई देश सिर्फ 36 घंटों में यूरोप के एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर सकता है ? क्या ये मुमकिन है ? ।


रूस सिर्फ़ 36 घंटों में यूरोप के एक बड़े हिस्से को कब्ज़े में कर सकता है lयह बात अमेरिका के एक फ़ौजी जनरल ने कही है l उनका कहना है कि अगर रूस के राष्ट्रपति पुतिन को गुस्सा आ जाए तो सिर्फ़ 36 घंटों के भीतर ही रूस यूरोप के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर सकता है l इस बात से तो आप सभी वाकिफ़ होंगे कि शुरुआत से ही रूस और अमेरिका दुनिया की दो सुपर पावर्स रहीं हैं और हमेशा से ही दोनों देशो को एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची रहती है ताकि विश्व मे नंबर वन बने रहने पर दुसरे देशों को हथियारों की आपूर्ति बनी रहे और देश की मुद्रा मे बढ़ोतरी हो   l यही वजह है कि हमेशा से ही इन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति रहती है l दरअसल पुतिन के गुस्से की वजह है नाटो (NATO) जिसका मुखिया ‘अमेरिका’ है 


नाटो  ‘द नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाइजेशन’ (The North Atlantic Treaty Organization) l यह एक फ़ौजी गठबंधन है जिसकी स्थापना 1949 में की गई थी l दुनिया के 28 देशों को नाटो की सदस्यता प्राप्त है l कहा जा रहा है कि नाटो की नींव तो कई साल पहले रखी गई थी मगर नाटो ने काम करना तो अभी कुछ साल पहले ही शुरू किया है l कई जानकारों का मानना है कि नाटो के जरिए अमेरिका रूस को दबाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि अमेरिका नाटो का मुखिया है l कहा जाता है कि पुतिन को नाटो से सख्त नफ़रत है l उनका मानना है कि नाटो छल और कपट का दूसरा नाम है l पुतिन के अनुसार नाटो का काम सिर्फ रूस को भड़काना है, इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं l


 दरअसल पुतिन को अपने  की सरहद पर नाटो देशों की फ़ौज कतई बर्दाश्त नहीं है l पुतिन का गुस्सा

 इस हद तक बढ़ गया कि पुतिन ने आज ‘अल्टीमेटम’ दे दिया l पुतिन के अल्टीमेटम के बाद अमेरिका के

 एक फ़ौजी जनरल ने ये भविष्यवाणी कर दी कि सिर्फ़ 36 घंटों में रूस यूरोप के एक बड़े हिस्से पर 

कब्ज़ा कर लेगा l पुतिन के इस अल्टीमेटम का सीधा इशारा अमेरिका पर है l पुतिन का कहना है कि

 अगर रूस पर कोई हमला करने की कोशिश करेगा तो रूस उसका मुँह-तोड़ जवाब देगा l पूरी दुनिया

 इस बात से वाकिफ़ है कि रूस अत्याधुनिक मिसाइलों से सराबोर है l 

               


रूस ने SATAN-2 मिसाइल बना ली है l रूस की इस मिसाइल से अन्य देश थर-थर कांपते हैं l  ये 

मिसाइल 10 हजार किलोमीटर दूर तक मार सकती है l इस मिसाइल की खासियत है कि ये बेहद तेज

 गति से 7 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चलेगी l इस मिसाइल के आगे अमेरिका के ‘एंटी-मिसाइल

 सिस्टम’ भी फ़ैल हो जायेंगे l कहा जाता है कि रूस की ये मिसाइल फ्रांस जैसे देश को एक ही वार में 

तबाह कर सकती है l SATAN-2 अगर ब्रिटेन पर गिरेगी तो पूरा ब्रिटेन खत्म हो जाएगा यहाँ तक की

 नीदरलैंड, उत्तरी फ्रांस और बेल्जियम तक असर होगा। गौर करने वाली बात ये है कि रूस की इस मिसाइल

 को SATAN-2 नाम रूस ने नहीं बल्कि 28 देशों के जंगी गुट नाटो ने दिया है। 

                                  

पुतिन के अल्टीमेटम के बाद पूरी दुनिया में ख़लबली मच गई है l पुतिन ने इस तरह चेतावनी देकर ये

 साफ़ कर दिया है कि रूस नाटो के हमलावर रवइये को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा l पुतिन की इस चेतावनी

 के बाद अमेरिका के एक फ़ौजी जनरल ने कहा कि रूस 36 घन्टों के अंदर ही यूरोप के एक बड़े हिस्से पर

 कब्ज़ा कर सकता है l फुजि जनरल की इस भविष्यवाणी से सिर्फ़ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया

 ही सन्न रह गई लेकिन अमेरिकी फ़ौज का जनरल हॉजेस  तो नाटो को सिर्फ़ सावधान कर रहा है।













Posted by Unknown at 11:12 am
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नई पोस्ट पुरानी पोस्ट मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

कुल पेज दृश्य

Popular Posts

  • 327 करोड़ रुपए है इस फोन की कीमत
    आईफोन 7 के बारे में इंटरनेट पर अभी से खबरें आने लगी हैं। ये कंपनी का अभी तक का सबसे हाईटेक फोन होने वाला है। इस आईफोन को सबसे महंगे स्मार...
  • चाणक्य की मौत का कारण
    ca-pub-6689247369064277 चाणक्य को इतिहास मे विष्णु और कौटिल्य नाम से भी जाना जाता है। उनका मूल नाम विष्णुगुप्त था। वह एक ऐसे विचारक थे...
  • Kabir ,a supreme power of humanity
  • 1492 में जारी किया हुआ आदेश आज भी लागू
    ca-pub-6689247369064277 आज से लगभग 450 साल पहले  वास्कोडीगामा   20  मई 1498   को  हिंदुस्तान  आया था .  इतिहास  में हमको ये बताया गया कि ...
  • 'ॐ' और 'अल्लाह
    ca-pub-6689247369064277 योग के साथ ‘ॐ’ का दायरा भी विस्तृत हो रहा है।  160 से अधिक देशों में योग दिवस मनाया गया, जिनमें 40 मुस्लिम देश शाम...
  • शाहजहां का प्यार
    ca-pub-6689247369064277.                इतिहासकार वी.स्मिथ ने लिखा है, ''शाहजहाँ के हरम में 8000 रखैलें थीं जो उसे उसके पिता जहाँगी...
  • मानव दिमाग की अद्भुत उपज हैं भारत के ये 4 अनोखे हवाई अड्डे ।
    ca-pub-6689247369064277 मनुष्य ईस्वर की ऐसी रचना है जिसकी कल्पना शक्ति बहुत विस्तृत है जिस कारण वह जीवों मे श्रेष्ठ है। अपनी कल्पना शक्...
  • दुनिया की टॉप 10 मिसाइलें
    हर किसी देश के लिए सुरक्षा एक अहम मुद्दा होता है l बाहरी सुरक्षा के लिए देश के नौजवान सैनिक बोर्डर पर हमेशा तैनात रहते हैं l इसके साथ-सा...
  • अफगानिस्तान भड़का, 250 पाकिस्‍तानियों को देश निकाला।
    ca-pub-6689247369064277 चमन स्थित पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर अब भी तनाव है। अफगानिस्‍तान ने तनाव के मद्देनजर 250 पाकिस्तानी कामगा...
  • Character is a complex phenomenon.
    ca-pub-6689247369064277                                   Can u judge who is the better person out of these 3 ? Mr A - He had friendship ...

ब्लॉग आर्काइव

  • ▼  2016 (317)
    • ►  अप्रैल (49)
    • ►  मई (50)
    • ▼  जून (36)
      • है न कमाल , 40 तरह के फल एक ही पेड़ पर लगते हैं।
      • दुनिया के टॉप 10 अमीर देशों मे भारत।
      • मंदिर जहां बारिश से पहले पानी की बुँदे टपकने लगती है।
      • आजाद भारत में घटी थी एक ऐसी काली रात जिसमे हिन्दू ...
      • मोदी की पावर,
      • 327 करोड़ रुपए है इस फोन की कीमत
      • एक सनकी सिरफिरा (इख्तियारुद्दीन मुहम्मद बिन बख्ति...
      • ॐ का उच्चारण किया तो बन गई श्री यंत्र की तस्वीर।
      • संस्कृत से ही मिला शब्द नमाज , बगदाद और इसी से मिल...
      • धर्मपरायण महाराणा प्रताप ने की थी मुग़ल स्त्रियों ...
      • एक रहस्य। संत का श्राप बना था इंदिरा की मृत्यु क...
      • हिंदुस्तान की वो ताक़त जो कुछ ही के पास है
      • पाकिस्तानी हस्तियाँ,जो अपनी ही बहनों के पति है
      • देश की अर्थव्यवस्था में 67.42% मुस्लिमों का कोई यो...
      • ॐ की शक्ति।
      • क्या क्रांतिवीर सरदार भगत सिहं क़ी आख़िरी इच्छा पू...
      • अभूतपूर्व सनातन वैदिक गणना से अंकगणित का प्रारम्भ।
      • नीम करौली बाबा – जीवन परिचय।
      • इतिहास मे दर्ज़ झूट का पर्दाफास। राजा पोरस पंत को न...
      • “शहीदो, हम शर्मिंदा हैं, क्योंकि ऐसे नेता ज़िंदा ह...
      • 10 Reasons Why Hindus Are Running Away from Kairana
      • जब बन्दर बना बजरंगबली ।
      • भगत सिंह की फांसी से इन नेताओं को हुआ था फायदा
      • दुनिया की टॉप 10 मिसाइलें
      • प्रसिद्द सेलिब्रटीज जिन्होंने हिन्दू धर्म अपना लिया
      • गमछा पहने मोहल्‍ला घूमने वाले मर्द
      • विनाश के समय बुद्धिमानो की बुद्धि को जंग कैसे लग ज...
      • दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क
      • Horror Park, its hell not heaven.
      • क्या ये तीसरे विश्व-युद्ध का आगाज़ है ?
      • मुस्लिम शख्स की भगवान शिव के लिए अटूट आस्था ।
      • भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट
      • पाकिस्‍तान में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले इस...
      • पाकिस्तान जंग के जरिये हिंदुस्तान से कश्मीर को फत...
      • वैदिक धर्म की प्रमाणिकता !
      • हथौड़े से तोड़ दिया गया दुनिया का सबसे ऊंचा सीसे स...
    • ►  जुलाई (31)
    • ►  अगस्त (33)
    • ►  सितंबर (28)
    • ►  अक्टूबर (31)
    • ►  नवंबर (30)
    • ►  दिसंबर (29)
  • ►  2017 (66)
    • ►  जनवरी (27)
    • ►  फ़रवरी (20)
    • ►  मार्च (7)
    • ►  अप्रैल (2)
    • ►  मई (3)
    • ►  जून (6)
    • ►  जुलाई (1)
  • ►  2018 (2)
    • ►  सितंबर (2)

Featured post

ब्लॉग आर्काइव

  • सितंबर 2018 (2)
  • जुलाई 2017 (1)
  • जून 2017 (6)
  • मई 2017 (3)
  • अप्रैल 2017 (2)
  • मार्च 2017 (7)
  • फ़रवरी 2017 (20)
  • जनवरी 2017 (27)
  • दिसंबर 2016 (29)
  • नवंबर 2016 (30)
  • अक्टूबर 2016 (31)
  • सितंबर 2016 (28)
  • अगस्त 2016 (33)
  • जुलाई 2016 (31)
  • जून 2016 (36)
  • मई 2016 (50)
  • अप्रैल 2016 (49)
मेरा भारत महान

world community

यह ब्लॉग खोजें

मेरा भारत महान, Mera Bharat Mahaan

लोड हो रहा है. . .

मेरा भारत महान, Mera Bharat Mahaan

  • Sant kabir blog

पृष्ठ

  • मुख्यपृष्ठ
  • http://clnk.in/d8XG
b.c pant blog page. चित्र विंडो थीम. Blogger द्वारा संचालित.