बड़ी बड़ी विशालकाय ढांचागत इंजीनियरिंग की दिशा मे चलते चीन दुनिया में अलग ही पहचान बना रहा है। यहां अभी कुछ ही समय हुआ है, जब पहाड़ की दो चोटियों को ऐसे पुल से जोड़ा गया, जो पूरी तरह से कांच के बना था और पारदर्शी भी था । अभी कुछ दिन पहले इस पुल को तोड़ डाला गया और इसके लिए कोई भारी भरकम घन या अन्य औज़ार नही बल्कि हथौड़े मंगाए गए थे ।और इससे भी मज़ेदार यह बात रही कि टूटने के बाद भी यह पुल इतना मजबूत बना रहा कि इस पर लोग पैदल चल सकें।
ये पुल चीन के झैंगजिआजी स्थित तिएनमेंशन नेशनल फॉरेस्ट पार्क में है। जो 430 मीटर लंबा है। ये पुल दो पहाड़ियों को जोड़ता है, ताकि पर्यटक एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर जा सके। दोनों पहाड़ों तो जोड़ने वाला ये पुल बेहद रोमांचकारी है। ये पुल पूरी तरह से कांच का बना हुआ है , जिसमें आप खड़े खड़े बड़ी बड़ी गहरी और खतरनाक घाटियों को देख कर रोमांच का अनुभव कर सकते हैं। इस पुल पर चलने वाले व्यक्ति को लगेगा कि वो आसमान में चल रहा है। उसके पैरों के नीचे बेहद गहरी और डरावनी घाटी दिखती है। पर चीनी इंजीनियरों के ये पुल पिछले साल जुलाई में आम लोगों के लिए खोला था जो इस तरह का दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है। इस पुल को बनाने में सीसों के 99 टुकड़े लगे हुए हैं, जो 3 मीटर लंबे और 4.5 चौड़े हैं। इस पुल के नीचे ही 300 मीटर गहरी घाटी है। जो पुल से बेहद डरावनी लगती है, इतनी डरावनी कि पुल पर खड़े व्यक्ति के रोंगटे खड़े हो जाएं।
बहरहाल, इस पुल को इसलिए तमाम लोगों की मौजूदगी में तोड़ा गया, ताकि इसकी मजबूत और सुरक्षात्मक ढांचे को परखा जा सके। इस पुल के अधिकारी चेन झिंडोंग ने बताया कि पुल के सीसे टूटने के बावजूद बिखरे नहीं और उसपर से लोग आराम से आ सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि कांचो को तोड़ने के लिए 5.5 किलो के हथौड़े का प्रयोग किया गया। पर ये दरकने के बाद भी नहीं टूटा। इसमें कांच की 3 परतें लगी हुई हैं, जो पहली परत टूटने के बाद भी किसी भी वजन को संभाल सकते हैं। तभी तो, टूटे पुल पर 2 टन वजनी वाहन गुजर गया और उसे कोई फर्क नहीं पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें