4 जून 2016

327 करोड़ रुपए है इस फोन की कीमत

आईफोन 7 के बारे में इंटरनेट पर अभी से खबरें आने लगी हैं। ये कंपनी का अभी तक का सबसे हाईटेक फोन होने वाला है। इस आईफोन को सबसे महंगे स्मार्टफोन्स में माना जा रहा है ।आपको हैरानी होगी कि दुनिया के इस सबसे महंगे स्मार्टफोन की कीमत 300 करोड़ से भी ज्यादा  है। इस फोन का नाम है फाल्कन सुपरनोवा पिंक डायमंड आई फ़ोन6 । ये फोन 2014 में कंपनी ने लॉन्च किया था साथ ही इसके कई गैजेट्स भी  लॉन्च किये गए थे। हालांकि हरएक को इस फ़ोन को खरीद पाना सम्भव नही है ।इस कारण इस फोन का प्रोडक्शन आईफोन 6S की लॉन्चिंग से पहले ही बंद हो गया था।
अमेरिकी लग्जरी ब्रैंड फैल्कॉन अपने प्रीमियम गैजेट्स के लिए दुनिया मे प्रसिद्द है। इस कंपनी ने 3 लाख डॉलर के हेडफोन्स से लेकर कई लग्जरी गैजेट्स बनाए हैं। ये कंपनी की ‘Bespoke” सीरीज का हिस्सा था। 
4.55 करोड़ डॉलर (करीब 327 करोड़ रुपए) का यह स्मार्टफोन अभी तक बना दुनिया का सबसे महंगा मोबाइल फोन है। इसमें आईफोन-6 के सारे फीचर्स हैं। मोबाइल के महंगे होने की प्रमुख वजह इसके पीछे लगा पिंक डायमंड है। एप्पल लोगो और iPhone एन्ग्रेविंग के बीच लगा ये डायमंड सबसे महंगे हीरों में से एक है। इस फोन की कीमत एक प्लेन से भी ज्यादा है। 
सुखोई एस 35 (फाइटर प्लेन) की कीमत 40 मिलियन डॉलर यानी करीब 200 करोड़ रुपए है।एक प्राइवेट जेट को भी इसी रेंज मे ख़रीदा जा सकता है। विजय माल्या का प्राइवेट जेट अ 40 मिलियन डॉलर का था। 
फैल्कॉन कंपनी ने पिंक डायमंड के साथ ऑरेंज डायमंड और ब्लू-डायमंड नाम से दो और आईफोन 6 मॉडल्स लॉन्च किए थे। इनकी कीमत 42.5 मिलियन डॉलर (286 करोड़ रुपए) और 32.5 मिलियन डॉलर (219 करोड़ रुपए) थी। 
आईफोन 6 की लॉन्चिंग के समय फैल्कन ने भी अपने सुपर एक्सपेंसिव स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग शुरू की थी। इस फोन के अनलॉक वर्जन उपलब्ध थे। हालांकि, इस फोन को किसी ने खरीदा या नहीं इसका कोई डाटा उपलब्ध नहीं है।
इस फोन के सभी फीचर्स आईफोन 6 जैसे ही थे।  खास बात ये है कि फैल्कॉन ने ये दावा किया था कि सुपरनोवा फोन्स खरीदने वाले यूजर्स के कॉल्स, टेक्स्ट और वीडियो चैट किसी भी तरह की जासूसी से सुरक्षित रहेंगे। इस फोन को 128GB मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। 
4.7 इंच की स्क्रीन के साथ इस फोन में भी iOS 8 दिया गया है। 1.4 GHz के डुअल कोर प्रोसेसर के साथ ये फोन ग्राफिक्स के लिए PowerVR GX6450 क्वाड-कोर ग्राफिक्स कार्ड इस्तेमाल करता है। जहां आईफोन 6 में 16/64/128 GB के वेरिएंट्स हैं वहीं सुपरनोवा में सिर्फ 128GB वेरिएंट ही है। 
सुपरनोवा में भी 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इस फोन में बाकी सभी चीजें हैं। 
इस फोन की बॉडी एल्युमीनियम की जगह प्लैटिनम से बनाई गई थी। इस फोन की कीमत बढ़ने की यह भी एक वजह है। इसे तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था जिसमें रोज गोल्ड, गोल्ड और ग्रे शामिल थे। 


कोई टिप्पणी नहीं: