29 जून 2016

पाकिस्तान जंग के जरिये हिंदुस्तान से कश्मीर को फतह नही किया जा सकता। पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार

                पाकिस्तान  भले ही कश्मीर को लेकर कितना भी राग अलाप ले, लेकिन एक सच्चाई ये है कि पाक खुद जानता है कि भारत और पाक के बीच जंंग हुई तो सबसे ज्यादा नुकसान उसका ही होगा. पाक की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी का भी मानना ह कि Pakistan जंग के जरिए कभी भी कश्मीर को हासिल नहीं कर सकता. इस मामले पर सिर्फ बातचीत करके ही हल निकाला जा सकता है.
Pakistan के चैनल जिओ न्यूज को दिए इंटरव्यू में पाक की पूर्व विदेश हीना रब्बानी ने कहा कि मेरा मानना है कि जंग करके Pakistan कश्मीर को हासिल नहीं कर सकता है. और अगर इसके अलावा किसी दूसरे विकल्प को देखें. तो वो सिर्फ और सिर्फ बातचीत ही है. उन्होने कहा कि बातचीत के जरिए हम एक दूसरे में विश्वास की जान भर सकते हैं.
हीना रब्बानी ने दावा किया कि जब उनकी सरकार थी तो Pakistan की तरफ कुछ ढील दी गई थी. उन्होने कहा कि हमने वीजा नियमों में ढील दी थी. व्यापारिक संबंधों को मजबूत किया था. दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारा था. लेकिन इस सरकार ने दोनों देशों के तनाव को कम करने की कोई कोशिश नहीं की. मुलाकाते जरूर हुई लेकिन असर कुछ नहीं दिखा.
साल 2011-2013 तक के बीच पाक की विदेश मंत्री रही हीना रब्बानी ने कहा कि कश्मीर मसले को लगातार बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है. खार का मानना है कि दोनों तरफ से बातचीत के जरिए ही एक दिन ऐसा आएगा कि इस मामले का हल निकाल लिया जाएगा. भारत अमेरिका के संबंधों पर बोलते हुए हीना रब्बानी ने कहा कि अमेरीका भारत और चीन की आर्थिक शक्ति बढ़ने के कारण उनकी तरफ झुक रहा है. Pakistan को खुद से ये सवाल पूछना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: