अल्लाह हू अकबर हो , प्रभू ईसू हो या भगवान, इनके नाम बसर्ते अलग है पर भाव तो एक ही हैं। ये तो हम इंसानों द्वारा बनाई गई दूरी है l केवल बात सिर्फ विशवास की है ।आप जिस पर विशवास करें जिसकी भक्ति करें, जिस पर आपकी आस्था हो , वो ही सच हैं हिन्दू-मुस्लिम तो सिर्फ एक नाम है हम सब एक है और इस बात को आज एक मुस्लिम शख्स ने अपनी आस्था और भक्ति से सच साबित कर ही दिया। एक मुस्लिम शख्स जिसकी अल्लाह के साथ- साथ भगवान शिव में भी उतनी ही आस्था है वह सच्चा भक्त नित्य मस्जिद के साथ-साथ मंदिर भी जाता है l खुद ही नहीं बल्कि वो अपने दोस्तों और परिजनों को भी मंदिर जाने के लिए कहता है और उसके प्रयासों के चलते उसने भगवान शिव का मंदिर बना दिया l
अकबर खान उम्र 39 साल मुश्किलें आने पर न सिर्फ मस्जिद में इबादत करते हैं बल्कि भगवान शिव से प्रार्थना भी करते हैं। वह अपने दोस्तों के साथ मंदिर भी जाते थे, इसी श्रद्धा का नतीजा है कि उन्होंने भगवान शिव का मंदिर बनवाया है। उन्होंने 30 अप्रैल को भगवान शिव का मंदिर का लोकार्पण भी किया। इससे पहले अकबर खान ने टोंक में भगवान गणेश के लिए एक कलश यात्रा, यज्ञ और भजन संध्या का आयोजन किया है। खान को ठीक-ठीक याद नहीं है कि उन्होंने शिव की पूजा कबसे शुरू की। हमारे सहयोगी अखबार से बातचीत में उन्होंने बताया कि जब भी वह भावनात्मक या आर्थिक तौर पर संकट से गुजरते थे तो भगवान शिव को याद करते थे।
अकबर सांप्रदायिक सद्भाव की जरूरत पर बल देते हुए कहते हैं कि अल्लाह कहो या राम, क्या फर्क पड़ता है। उसके बनवाए इस भगवान शिव का मंदिर का नाम ‘भूतेश्वर महादेव’ है और ओम विहार कॉलोनी में 100 स्क्वेयर मीटर में फैला हुआ है। मंदिर में न सिर्फ भगवान की बल्कि पूरे शिव परिवार की मूर्तियां हैं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान शिव का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस काम के लिए मुझे चुना। मैंने किसी से आर्थिक मदद लिए बिना यह भगवान शिव का मंदिर बनवाया है। ओम विहार कॉलोनी में कोई मंदिर नहीं था इसलिए मैंने इस जगह को चुना। मंदिर के लिए मैं दौसा के सिकंदरा से मूर्तियां लेकर आया। खान टोंक में एक स्कूल चलाते हैं। अब अगर ऐसी ही सोच हर व्यक्ति की हो जाएं तो ये आपसी रंजीसें कब की ख़त्म हो सकती है और नेता फिर से हमको बांटने मे नाकामयाब हो जायेगा क्योंकी मज़हब नही सिखाता आपस मे बैर रखना, हिंदी हैं हम वतन हैं हिन्दुस्तान हमारा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें