रोमांचक सफर पर ड्राइविंग करना आखिर किसे पसंद नहीं होता, लेकिन आप को ड्राइविंग के लिए ऐसी जगह पर भेजा जाए जहां की सड़कों पर एक तरफ कूंआ तो दूसरी तरफ खाई जैसे हालात हों तो शायद आप नहीं जाना चाहेंगे।
दरअसल दुनिया में कुछ ऐसी सड़के हैं जहां ड्राइविंग करना कोई बच्चों का खेल नहीं है, क्योंकि इन रास्तों पर हर पल मौत के साथ खेलना पड़ता है। इसके बावजूद ऐसी सड़कों पर लोगों का आना-जाना बना रहता है।ऐसी ही एक सड़क बोलिविया के युंगास प्रांत में है, जिसे ‘द रोड ऑफ डेथ’ के नाम से जाना जाता है। इसे दुनिया की सबसे खतरनाक रोड का दर्जा मिला है। बोलिवियन एंडीज में स्थित इस सड़क की लंबाई 64 किलोमीटर है, जो लंबी, संकरी होने के साथ-साथ फिसलन से भरी है। इस कारण से ड्राइविंग के दौरान गाड़ियों के टायर नीचे खाई की ओर स्लिप करते हैं।साथ ही  इसकी ढलानें भी बहुत गहरी और खतरनाक हैं। कई जगह ऐसी स्थिति है जहां दो कारें अगल-बगल से क्रॉस  नहीं कर सकतीं। इस सड़क पर ड्राइविंग करने और इससे गुज़रने वाले लोगों की सांसें रास्ता पार होने तक हलक में अटकी रहती हैं।यहां गाड़ी को घुमाना बहुत ही मुश्किल है। सड़क के किनारे रेलिंग भी नहीं है। ऐसे में यहां पर ज़रा-सी चूक का मतलब है मौत।  बेहतर से बेहतर ड्राइवर भी अपने रिस्क पर ही इस रोड पर सफर करता है। हालांकि ये सड़क कितनी खतरनाक है इसे शब्दों और फोटो के ज़रिए भी बता पाना आसान नहीं है।
वैसे बता दें अभी तक दुनिया की सबसे खतरनाक रोड के रूप में बोलिविया की डेथ रोड को जाना जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हाल ही में किए गए एक रिसर्च के आधार पर dangerousroads.org वेबसाइट ने तुर्की के बेबर्ट डी915 रोड को सबसे डेंजरस माना है।तुर्की की ये सड़क 106 किलोमीटर से ज्यादा लंबी है, जो 6 हज़ार फीट ऊंची सोगान्ली माउंटेन पर बनी है। इसे 1916 में रूसी सैनिकों द्वारा बनाया गया था। इसका उपयोग ज्यादातर आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोग ही करते हैं। ठंड में बर्फ़बारी की वजह से इसे बंद कर दिया जाता है।



 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें