मोदी ने 15 मई को अपनी मां के साथ की एक तस्वीर फेसबुक पर डाली। इस फोटो को करीब 16 लाख लाइक्स मिले। साथ ही इस तस्वीर को करीब 12 लाख लोगों ने शेयर किया और 34,000 लोगों ने इस पर कमेंट किया। मोदी की मां हीरा बेन पिछले दिनों उनके साथ रहने के लिए 7 रेसकोर्स रोड आईं थीं। पीएम ने यही तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की मोदी के अलावा उनकी कैबिनेट के सहयोगी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कैबिनेट के उनके 50 में से 47 मंत्री सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। पिछले एक सालके दौरान फेसबुक पर सबसे ज्यादा तेजी से लोकप्रिय होने वाले मंत्रियों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, HRD मिनिस्टर स्मृति ईरानी, फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली और फूड प्रोसेसिंग मिनिस्टर हरसिमरत कौर बादल हैं।
फेसबुक के मुताबिक, मोदी रोजाना 2.8 पोस्ट करते हैं। डिजिटल इंडिया के लिए मोदी की ओर से बदली गई प्रोफाइल फोटो और पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम को दी गई श्रद्धांजलि की फोटो भी सबसे ज्यादा लाइक की गई। इसके अलावा सरकार के 3 बड़े अभियान मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया के पेज भी काफी पॉपुलर हैं।
फेसबुक के साथ ही पीएम मोदी ट्विटर पर भी काफी तेजी से पॉपुलर हुए हैं। - मई 2014 में पीएम बनने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में 400 गुना का इजाफा हुआ है। - ट्विटर इंडिया ओर से अपने ब्लॉग पर बृहस्पतिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी जब 2 साल पहले सत्ता में आए थे, उस वक्त उनके पेज के कुल 40 लाख फॉलोअर्स थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 2 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
ट्विटर इंडिया के मुताबिक, पीएम मोदी अपनी कई सरकारी योजनाओं की घोषणा ट्विटर पर करते हैं। इसके चलते भी ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या मे तेजी से इजाफा हुआ है। - फेसबुक की तरह ही ट्विटर पर भी देश के करीब 95 फीसदी मंत्री मौजूदा समय में सक्रिय हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें