भारत विश्व का एक मात्र ऐसा देश हैं जहां मंदिरों की संख्या की गणना कर पाना मुश्किल है। इनमे से कई मंदिर तो ऐसे हैं जो अपनी बनावट , अलौकिकता और रहस्य के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं । उत्तर प्रदेश मे भगवान जगन्नाथ का एक ऐसा ही मन्दिर है ,जिसके रहस्य के आगे मौसम विभाग भी आश्चर्यचकित है क्योकि बारिस होने के ऐसे सटीक अनुमान के आगे आधुनिक विज्ञान भी फेल है।
उत्तर प्रदेश के कानपूर में भगवान जगन्नाथ के इस मंदिर की खासियत है कि चाहे कैसा भी सीजन हो, बारिश आने के एक सप्ताह पहले इस मंदिर की छत से अपने आप पानी की बुँदे टपकने लगती है, इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि बारिस होने के बाद इस मंदिर के छत से पानी टपकना अपने आप बंद हो जाता है । इस मंदिर का रहस्य आज तक कोई नही सुलझा पाया है। मंदिर में कई बार वैज्ञानिको का दल इसका कारण जानने के लिए आ चुका है परंतु उनको आजतक इस बात का पता नही चल पाया है कि आख़िरकार मंदिर की छत से पानी टपकने का क्या कारण है। स्थानीय लोगों की माने तो भगवान जगन्नाथ की इस मंदिर से पानी की बूंद मोटी टपके तो अच्छी बारिश का , जबकि छोटी बूंद टपके तो सूखे का संकेत माना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें