11 अगस्त 2016

दीपा करमाकर: रच दिया छोटी सी उम्र में कीर्तिमान



दीपा करमाकर पहली भारतीय महिला जिमनास्ट है जिन्होंने अप्रैल में ओलिंपिक रियो 2016 के लिए क्वालीफाई किया था। दीपा करमाकर एक भारतीय जिमनास्ट खिलाड़ी है, दीपा त्रिपुरा की रहने वाली  23 वर्षीया महिला है। जहाँ चाह होती है वहां राह तो मिल ही जाती है, दीपा करमाकर के कोच बताते है जब वो मात्र 6 साल की थी तब उनके पास ट्रेनिंग लेने के लिए आई थी, दीपा के लिए कठनाई यह थी कि उनके पैरों के तलवो का समतल होना, उसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और इतनी कम उम्र में अपना लक्ष्य तय कर लिया।


इतनी छोटी सी उम्र में इतनी उपलब्धियां पा चुकी दीपा करमाकर, भारतीय जिमनास्ट, इसका पूरा श्रेय अपने कोच ”बिस्वास्वर नन्दी” को देती है, दीपा करमाकर के पिता ISA के कोच रह चुके है, उनकी इच्छा थी दीपा जिमनास्ट खिलाड़ी बने, उन्होंने दीपा को जिमनास्ट के लिए प्रेरित किया।दीपा करमाकर आज 23 वर्ष की हो गई है, अपने जन्मदिन पर वो 35,000 किलोमीटर दूर अपने देश, परिवार का नाम रोशन करने  गई है। हम सभी उनके लिए प्रार्थना करेंगे की वो जीतके लौटे भारत, दीपा करमाकर के पिता ने कहा :


“We will badly miss her on her birthday. During her absence, we do not want to celebrate her birthday. We will pray for her success in the temples tomorrow. That will be her birthday gift from our side. I will arrange for a grand party to celebrate her success once she arrives,” her father Dulal Karmakar said. “I am happy that Dipa qualified the vault final and hope she will again make the state feel proud in the final round. Dipa is very dedicated to her sports and above all, her coach Bisweswar babu dedicated his attention to her all the time,” she said. 

उनके जन्मदिन पर कुछ इस तरह दीपा करमाकर के कोच बोले
“I’ve removed the SIM card from her mobile. Only parents are allowed to talk to her. I don’t want her to lose focus,” Nandi said from the Games Village. Dipa’s birthday is on Tuesday, and an entire nation of a billion people want to wish her their best, but only four privileged wishes shall reach her.

कोई टिप्पणी नहीं: