भलेही आपने दुनिया का कोना-कोना छान मारा होगा. मगर दुनिया में ऐसी बहुत सारी जगहें हैं जो हर किशी के लिए आज भी दूर की कौड़ी हैं
यहां ऐसे क्लब हैं जो केवल सिर्फ़ बेइंतहा अमीर लोगों के लिए बने हैं। ऐसे द्वीप जो टूरिस्टों की नज़रों से बचाकर सुरक्षित और साफ-सुथरे रखे गए हैं ताकि सिर्फ़ चयनित लोग ही इनका मज़ा उठा सकें। दुनिया के 8 ऐसे स्थान जिन्हें आपको एक बार ज़रूर देखना चाहेंगे, मगर आपको शायद ही इन्हें देखने का मौका मिले।
वैश्विक बीज तहखाना, नॉर्वे
कहा जाता है कि जिसदिन इस पृथ्वी पर आयी कोई विनासक घटना के कारण जब यहाँ की सारी बनस्पतियाँ, अकाल होने के कारण जीव जंतु इत्यादि कुछ भी जीवित शेष नही रह जायेगा तब पृथ्वी मे दुबारा से बनस्पतियों को उत्पन्न करने के लिए यहां रखे बीज काम मे आ जायेंगे , संभवतया जिनको मानव सभ्यता की सुरुवाद मे किशी न किशी के द्वारा खोज ही लिया जायेगा। जो इस पृथ्वी को फिर से हरा भरा बना देंगे। इसके अलावा आज भी इस जगह से शोधकर्ता व दूसरे ग्रुप भी अनुरोध पर बीज व पौध प्रजातियां ले जा सकते हैं। अगर आप फ़िर भी किसी जुगाड़ से यहां दाखिल हो पाये तो पायेंगे कि, किस तरह कृषि के विस्तार और उम्मीद को इन्होंने संजो कर रखा है. और यदि दुनिया कभी ध्रुवीय हिम के पिघलन की चपेट में भी आयी तो सब-कुछ सुरक्षित बचाया जा सकता है।
फोर्ट नॉक्स – केंटकी
इस तहखाने की सुरक्षा में 30,000 सैनिक अत्याधुनिक हथियारों और टैंकों के सहारे लगे हैं। यहां दाखिले के लिए आपको दस अलग-अलग पासवर्ड वो भी दस अलग-अलग लोगों से और दस अलग-अलग जगहों से लाने होंगे। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि लोग क्यों फोर्ट नॉक्स को इतना सुरक्षित मानते हैं।
द व्हाइट जेंटलमैन क्लब
सन् 1693 में स्थापित यह क्लब विशेष तौर पर ब्रिटेनवासियों के लिए है। जिसके उल्लेखनीय सदस्य प्रिंस चार्ल्स, प्रिंस विलियम, कैम्ब्रिज के ड्यूक और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री भी हैं। पिछली कई सदियों से यहां इस्तेमाल होने वाली डायरियां और बाज़ी खेली जाने वाली कॉपियों में फ्रांस की क्रांति, नेपोलियन के युद्ध से लेकर वहां के कई महत्वपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों का भी ज़िक्र है.यहां अब तक महिलाओं को मेंबरशिप नहीं दिया गया है, यहां तक कि बी.बी.सी टेलीविज़न सीरीज़ की मशहूर बावर्ची रोज़ा लेविस को भी नही।
वूमेरा वर्जित क्षेत्र
ऑस्ट्रेलिया का वूमेरा नामक यह मिलिट्री टेस्टिंग रेंज 124,000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. हालांकि इसे वर्जित क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है, मगर वूमेरा का नज़दीकी शहर आम जनता के लिए खुला हुआ है. यहां जाने के लिए आप भले ही किसी कारण की तलाश करें,मगर यहां रुकना खतरे से खाली नहीं. यहां सोने, लोहे, ओपल और यूरेनियम की खदान हैं जहां सभी का जाना निषिद्ध है. हो सकता है कि आप यहां किसी तरह बचते-बचाते पहुंच भी जाएं, मगर इस जगह पर आपको पल-पल खतरों का सामना करना पड़ सकता है. संक्षेप में कहें तो यह कोई सप्ताहांत बिताने वाली जगह नहीं.
रानी का शयनकक्ष
आपको यह शयनकक्ष बकिंघम पैलेस में मिलेगा, जो ब्रिटेन राजघराने द्वारा 1705 में निर्मित आधिकारिक आवास है. हालांकि यहां की सुरक्षा व्यवस्था बड़ी ही पुख्ता है, इसके बावजूद सन् 1982 में एक व्यक्ति किसी तरह यहां जाकर छिप गया था.अब तक वही एक मात्र इंसान है जो बिना किसी राजकीय परमिशन और परमिट के वहां दाखिल हुआ. और यदि आप भी हमारी तरह कोई आम इंसान हैं, तो निकट भविष्य में इसे देखने की कोई सम्भावना नहीं दिखती.
जियांग्सू राष्ट्रीय सुरक्षा शैक्षणिक अजायबघर
इसे गर किसी वास्तविक जेम्स बॉंड की चीज़ों की प्रदर्शनी कहें तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी. चीनी जासूसी के विशेष और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ यहां रखे हुए हैं. यहां लिपस्टिक के रूप में रखी गई बंदूकें हैं तो वहीं सिक्कों को इस तरह ढाला गया है कि उनके भीतर गुप्त दस्तावेज़ और कार्डों पर गुप्त नक्शे रखे जा सकें.इस म्यूजियम में सिर्फ़ चीनी ही प्रवेश कर सकते हैं. चीनी सरकार इस मामले में विदेशियों पर विश्वास नहीं करती और उनका ऐसा मानना काफ़ी हद तक सही भी है.
लसकॉक्स गुफाएं
फ्रांस में स्थित यह गुफा दुनिया के कुछेक महत्वपूर्ण पुरातात्विक खोजों में से एक है – जहां गुफा भित्तिचित्र और आदिम जाति के पुरातन कदमों के चिन्हों को भी देखा गया है जो कि आज से दसियों हजार साल पुराने बताए जाते हैं. फंगस (फफूंद) से फैलने वाले संक्रमण से बचाने हेतु यहां आम जनता का आना-जाना मना है. किसी विशेष मौके पर या मिशन पर यहां लोगों को विशेष व्यवस्था से लाया जाता है.हालांकि इस गुफा पर एक डॉक्यूमेंटरी बनी है “Cave of Forgotten Dreams” जिसमें आप इस गुफा के भीतर की गई फ़ोटोग्राफ़ी को देख सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें