ca-pub-6689247369064277
ये वह उन्नीस वर्षीय व्यक्ति है जो वेटर के रूप मे कभी चाय बेचा करता था। अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर आज ये करोड़ों का मालिक बन चुका है। रोबर्ट अम्फुने 16 साल की उम्र से मैकडोनाल्ड में पार्ट टाइम नौकरी करते थे। इसी के साथ उन्होंने ट्रेडिंग के गुर सीखे और 17 साल की उम्र से अपना व्यापार करने लगे। 19 वर्षीय रोबर्ट अपनी मां को एक गाड़ी और एक घर भी खरीद कर दे चुके हैं। ये साउथ अम्पटन में अपने घर से ही ट्रेडिंग करते थे और बचे हुए समय में पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम नौकरी करते थे। अपने कमाए हुए पैसों से ही उन्होंने एक चमचमाती बेंट कार खरीद ली, जिसकी कीमत लगभग 99 लाख रुपया है। आज इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी वो अपने कल को नहीं भूले हैं। उन्होंने वो यूनिफ़ॉर्म अपने घर में फ्रेम करवा कर रखी है, जिसे पहन कर वो वेटर का काम करते थे। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए वो बताते हैं कि कॉलेज जाते हुए एक चाय वाले का काम करना उनके लिए आसान नहीं था। उनका कहना है कुछ बड़ा करने के लिए कुछ दिन आपको बेशर्म संघर्ष करना ही पड़ता है। उनकी उम्र कम होने के कारण उन्हें अपनी मां के नाम से बैंक अकाउंट खोलना पड़ा था। आज उन्होंने कुछ रियल एस्टेट और प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है।
गाड़ियों का शौक रखने वाले रोबर्ट के पास कई महंगी गाड़ियां है। उन्होंने अपने बेंट को गोल्ड बॉडी से सजा लिया है।वे बताते हैं कि ऐसी गाड़ी पूरे देश में किसी के पास नहीं है। उनकी मां सुसान कहती हैं कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। रोबर्ट बताते हैं कि जब वो स्कूल में थे, तो जो लोग उनसे सीधे मुंह बात भी नहीं करते थे, आज वो ही उनके दोस्त बनना चाहते हैं, पर कुछ लोग ऐसे भी थे, जो मुश्किल समय में उनके साथ थे, आज भी वो ही लोग उनके करीबियों में शामिल हैं। रोबर्ट ने गरीबी मे जीवन की सुरुवात की, अपनी कड़ी मेहनत और लग्न के बूते आज वो जिस मुकाम मे हैं, निश्चित ही युवाओं के प्रेरणाश्रोत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें