भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि वे कांग्रेस को कानून का असली पाठ पढ़ाएंगे। उनका यह बयान राज्य सभा में कांग्रेस की ओर से स्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस दिए जाने के बाद आया। समाचार एजेंसी एएनआई से स्वामी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हार चुकी है। उसे जो करना है वह कर ले। बता दें कि कांग्रेस ने ऑगस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील में स्वामी की ओर से राज्य सभा में पेश किए गए दस्तावेजों को बोगस बताया है। स्वामी ने कहा, ”वे मुझसे परेशान हैं क्योंकी नेशनल हेराल्ड केस में मैंने उन्हें घेर लिया। मैंने सदन मे उन्हें एक्सपोज कर दिया। जब विशेषाधिकार नोटिस आएगा तब मैं उन्हें दस्तावेज दूंगा। पहले उन्होंने कहा कि मैंने दस्तावेजों को प्रमाणित नहीं किया और आज वे कह रहे हैं कि दस्तावेज सत्य नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि वे कांग्रेसियों को कानून सिखाएंगे क्योंकि उन्हें प्रक्रिया की जानकारी नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें