अमेरिकन रिपुब्लिकन् पार्टी के राष्ट्रपति के लिए घोसित उम्मीदवार ने एक बार फिर दोहराया है कि वे अमेरिका मे मुस्लिम प्रवेश को प्रतिबंधित करेंगे और साथ ही अवेध रूप से अमेरिका मे रहने वाले प्रवासीयो को देश से बाहर निकालेंगे।इस पर पूर्व विदेश मंत्री हेनरी क्लिंटन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे इस विभाजनकारी और खतरनाक सोच को बर्दास्त नही करेंगी। इसलिए ट्रम्प को अपना व्यक्तव्य वापस लेना चाहिए, परंतु ट्रम्प ने अपना व्यक्तब्य वापस लेने से साफ़ इंकार कर दिया है ।उन्होंने कहा कि वे अपनी बात पर कायम हैं और वे आतंकवादियों से लड़ने के लिए मुस्लिम देशों को साथ रखेंगे लेकिन आतंकवाद बढ़ने न पाये इसकी जिम्मेदारी उन्ही मुस्लिम देशों की रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि मेरे इस बयान से उनको कोई नुक्सान भी हो तो वे इसकी परवाह नही करेंगे। उन्होंने कहा कि वो वही करेंगे जो वो सही सोचते है इस प्रकार हज़ारो सरणार्थिओं को बाहर से अपने देश मे आने देना क्या सही है ? जबकि कोई नही जानता कि वे सरणार्थि कोंन हैं, कैसे हैं और उनकी क्या पृष्ठभूमि है। हम इसे ऐसे ही बर्दास्त नही क्र सकते, अमेरिका के नागरिकों की सलामती और शांति प्रथम है। लैटिनो आउटरीच के राष्ट्रीय निदेशक लॉ रेला परेली ने कहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें