आज पतंजलि प्रोडक्ट से बड़ी बड़ी कंपनिय़ों को चुनौती दे रहे बाबा रामदेव ने सभी को अपने एक और कदम से चौंका दिया। रामदेव आज दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने उनके घर पहुंच गए। यहां दोनों ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर फरीदाबाद में अपने 5 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करने वाले बाबा रामदेव यहां लालू को न्यौता देने पहुंचे थे। इस दौरान लालू यादव ने रामदेव के प्रोडक्ट की जमकर तारीफ की और कहा कि बाजार में बाबा के उत्पाद आने के बाद कई लोगों की दुकानें बंद हो गईं हैं वो लोग इन्हें तिरछी नजरों से देखते हैं।यह देश के लिए भी अच्छा संकेत है।भारत का पैसा भारत मे ही रहना चाहिए।
रामदेव लालू यादव के घर अपने प्रोडक्ट लेकर पहुंचे थे और सभी के सामने उन्होंने लालू के चेहरे पर एक गोल्ड क्रीम भी लगाई। लालू ने खुशी खुशी क्रीम लगाई और पतंजलि के प्रोडक्ट की जमकर तारीफ की। इसके अलावा उन्होंने लालू को एनर्जी बार भी खिलाई।
लालू यादव बाबा के साबुन, क्रीम, घी समेत कई अन्य उत्पादों की तारीफ करते हुए कहा कि लोग बाबा के खिलाफ षडयंत्र कर उनके सामान को खराब बताते हैं जबकि ये उत्पाद बाजार में मौजूद मिलावटी सामानों से बहुत अच्छे हैं। रामदेव शुद्धता की गारंटी देते हैं। उन्होंने बहुतों की दुकान बंद कर दी है।
रामदेव ने कहा कि वह लालू यादव को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का न्योता देने आए हैं। 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। रामदेव ने लालू को पतंजलि का सामान भी गिफ्ट किया।
लालू और रामदेव का ये मिलन हर किसी के लिए चौंकाने वाली बात थी। बता दें कि लालू यादव और बाबा रामदेव एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते रहे हैं। मोदी से करीबी के चलते लालू खुलकर रामदेव को निशाने पर ले चुके हैं और एक बार रामदेव को ठग भी करार दिया था।लकिन उम्र का तकाज़ा है लालू को एलोपैथिक दवाइयों से ज़्यादा आयुर्वेद के सुद्ध इलाज़ पर भरोशा आखिर करना ही पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें