रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन को हटाने के लिए बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और आरोप लगाया है कि वो देश की गवर्नर अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैं यह जानकर हैरान हूं कि जान-बूझकर डॉ.राजन भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने में लगे हैं.जो बात अब जग ज़ाहिर हो चुकी है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि राजन भारतीय अर्थव्यवसथा को तोड़ने का काम कर रहे हैं जबकि उनका काम है कि वो भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार करें. उन्होंने कहा कि डॉ.राजन ग्रीन कार्ड होल्डर हैं और इसलिए वे दिमागी रूप से पूरे भारतीय नहीं हैं.
वहीं पिछल हफ्ते सुब्रमण्यम स्वामी ने रघुराम राजन को देश के लिए नुकसानदेह बताकर शिकागो भेजने की मांग कर डाली थी। उन्होंने सुझाव दिया था कि रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन को हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि वह देश में बेरोजगारी और औद्योगिक गतिविधियों के लिए जिम्मेदार हैं।
स्वामी ने कहा कि मेरे विचार से आरबीआई गवर्नर इस देश के लिए उपयुक्त नहीं है. मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता. उन्होंने मुद्रास्फीति नियंत्रित करने की आड़ में ब्याज दर में बढ़ोतरी की जिससे देश को नुकसान हुआ है. गवर्नर की पहलों से उद्योग की गतिविधियां कम हुईं और अर्थव्यवस्था में बेरोजगारी बढ़ी. जितनी जल्दी उन्हें शिकागो वापस भेजा जाए उतना अच्छा होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें