वैदिक काल से भारत अध्यात्म और हिन्दू सनातन संस्कृति का केंद्र रहा है । वैसे तो भारत मे और विश्व मे हिंदुओं के अनेकानेक और भब्य मंदिर है, इनमे से कुछ तो वास्तुकला के अद्भुद नमूने है। पर अब जल्दी ही भारत मे राधे कृष्ण का एक और मंदिर बनने जा रहा है जो पूरी दुनिया को हैरान कर देगा।
दुनिया की सबसे ऊँची इमारत की अगर बात करे तो दिमाग में सीधे अरब की इमारत बुर्ज़ खलीफा का चित्र आता है । लेकिन बहुत जल्द ही यह इमारत भी दुनिया की दुसरे नंबर की सबसे ऊंची इमारतों मे शामिल होगी। क्योंकि कुछ वर्षों मे दुनिया की सबसे ऊँची इमारत भारत में बनने वाली है वो भी एक मंदिर के रूप में ।
यह दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर वृन्दावन में बन रहा है। इस मंदिर की इमारत दुनिया की सबसे ऊंची बुर्ज खलीफा से भी ऊंची होगी और इस मंदिर के शिखर से आगरा के ताजमहल का भी दीदार किया जा सकेगा । परंपरागत द्रविड़ और नगर शैली में बनाया जा रहा यह मंदिर, पिछले कई सालों में अब तक का सबसे मॉडर्न मंदिर होगा, जिसमें 4डी तकनीक से देवलोक और लीलाओं के दर्शन भी किये जा सकेंगे। इतना ही नहीं, इस मंदिर के आसपास प्राकृतिक वनों का वातावरण तैयार किया जाएगा और यमुनाजी का प्रतिरूप तैयार कर नौका विहार की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
जानकारी के अनुसार इस्कॉन संस्था की ओर से वृंदावन में बनाए जाने वाले 70 मंजिला चंद्रोदय मंदिर की ऊंचाई 210 मीटर होगी और इसे एक पिरामिड के आकार में बनाया जाएगा। इसे बनाने की तैयारियां 2006 से की जा रही थीं। कुल 511 पिलर वाला यह मंदिर 9 लाख टन भार सहने की क्षमता वाला होगा और 170 किलोमीटर की तीव्रता के तूफान को भी झेलने में सक्षम होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें