20 अप्रैल 2016

1000 झंडे फहराये जायेंगे कश्मीर मे।

सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह के गद्दीनशीन और प्रमुख बादिम पीर नसीम मिया चिश्ती ने ऐलान किया है कि सज्जादानशीन और दरगाह दीवान जेनुल आबेदीन के नेतृत्व में श्रीनगर में एक हजार तिरंगे झण्डे फहराये जायेंगे। मंगलवार को नफीस चिश्ती ने एक बयान जारी कर कहा, “ख्वाजा साहब की दरगाह से जुडे हिंदू और मुस्लिम में देशभक्ति का जबरदस्त जज्बा है। इसीलिये दरगाह दीवान जब जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तिरंगा झण्डा फहराने जायेगा, तब उनके साथ मेरे मुरीद व समर्थक एक हजार तिरंगे लेकर श्रीनगर पहुंचेंगे।”
गौरतलब है कि गत 10 अप्रैल को अजमेर में कश्मीर में शांति को लेकर सम्पन्न हुये कांफ्रेंस में दीवान आबेदीन ने घोषणा की थी कि वह स्वयं तिरंगा झण्डा फहराने के लिये श्रीनगर जाएंगे। सुरक्षा कारणों से आबेदीन ने तिथि की घोषणा अभी नहीं की है।

कोई टिप्पणी नहीं: