Wednesday, 13 Apr, 5.09 pm
अब अरब में नहीं फंसेगा कोई भारतीय,मानव तस्करी रोकने को लेकर हुआ समझौता।
भारत व् दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी की अध्यक्षता मे आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मानव तस्करी रोकने एवं उसका मुकाबला करने के लिए आपसी सहयोग पर एमओयू साइन किया और सऊदी अरब ने अपनी मंजूरी भी दे दी । यह एमओयू दोनों देशों के बीच मित्रता के रिश्ते को मजबूत बनायेगा तथा मानव तस्करी विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी रोकने, बचाव राहत एवं प्रत्यावर्तन मुद्दे पर आपसी सहयोग को शीघ्रता से बढ़ायेगा।
इस एमओयू की मुख्य विशेषताएं :-
- सभी प्रकार की मानव तस्करी, विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए सहयोग को मजबूत बना तथा बच्चों की जांच और दोनों देशों में से किसी में भी मानव तस्करी एवं संगठित अपराध का अभियोजन सुनिश्चित करना करेगा।
- रोक संबंधी कदम उठाना, जो महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी ख़त्म एवं मानव तस्करी के पीडि़तों के अधिकारों की सुरक्षा करेगा।
- मानव तस्करी प्रकोष्ठ एवं कार्यबल दोनों ही देशों में मानव तस्करी को रोकने के लिए कार्य करेंगे।
- पुलिस अधिकारी साथ मिल कर कार्य करेंगे एवं सूचनाओं का आदान प्रदान भी करेंगे ।जिसका उपयोग मानव तस्करों पर पाबंदी लगाने के लिए किया जा सकता है।
- पीडि़तों का देश प्रत्यावर्तन जहां तक संभव है, शीघ्रतापूर्वक किया जाएगा और गृह देश पीडि़तों का सुरक्षित एवं कारगर पहल करेगा।
- समझौता ज्ञापन के कामकाज की निगरानी के लिए दोनों देशों के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त कार्य बल का गठन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें