67 साल तक देश को गुलाम रखने वाली कांग्रेस की राजकुमारी के पास 53 हजार हाउस रेंट देने को पैसे नहीं है। वाजपेयी सरकार के समय प्रियंका गांधी ने सरकार से 14 साल पूर्व अपने हाउस रेंट को 53 हजार से घटाकर तक़रीबन 9 हजार करवाया लेकिन अब प्रियंका की माने तो उनके लिए यह रकम भी उनकी हैसियत से ज्यादा है। आपको बता दें प्रियंका गांधी के अलावा तीन अन्य लोगों को सुरक्षा कारणों से लोधी रोड में रेंट पर हाउस दिलाया था। इनमे से तीनों निर्धारित समय पर हाउस रेंट दे रह है । किन्तु प्रियंका गांधी रेंट को 31 हजार के हिसाब से दे रही है और उनका कहना है की पुराने रेट से ही हाउस रेंट दूंगी। नोएडा के आशीष देव भट्टाचार्य के आरटीआई पर विभाग ने यह रिपोर्ट आशीष ने सार्वजनिक किया है । पंजाब केसरी के एडिटर अश्वनी कुमार ने 2012 में हाउस खाली कर दिया था। किन्तु और लोग अभी भी इस हाउस में रहते है ,यह हाउस 2800 sqm में है। प्रियंका का कहना है की यह रकम उनके खर्च से बेहद ज्यादा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें