21 अप्रैल 2016

क्या कश्मीर को सेना स्वर्ग बना पायेगी ?

यदि आप यह मानते है कि जो बातें मीडिया कश्मीर के बारे मे परोस रहा है वही सत्य है कि कश्मीरमे सेना वहां के नागरिको के साथ दुर्व्यवहार कर रही है उनका सारीरिक शोषण कर रही है। अभी कुछ दिन पहले मीडिया मे खबर छपी थी कि सेना ने वहां रहने वाली लड़की के साथ छेड़ छाड़ करी तो लोगों ने आराम से ये बात हज़म कर ली और मीडिया ने भी अपनी TRP  खूब बढ़ा ली कि सेना के कारन कश्मीर मे सदभाव बिगड़ रहा है परंतु कुछ दिन के बाद जब उस लड़की को मा उच्च न्यायालय के सामने पेश किया गया तो उस लड़की ने उसके साथ ऐसा कुछ होने से इंकार ककर दिया। दरअसल सत्य ये है कि कश्मीर के अलगाववादी चाहते हैं कि कश्मीर से अकस्पा हटा लिया जाये ताकि वे लोग जिहादियों के सहयोग से कश्मीर मे एक बार फिर से अराजकता का माहौल बना दें और संयुक्त राष्ट्र मे पाकिस्तान यह परोश सके कि कश्मीर के लोग भारत के साथ नही रहना चाहते।

कोई टिप्पणी नहीं: