सऊदी अरब स्थित इस्राएल पर खुँकार आतंकवादी संगठन isis के निर्माण और स्थापना को लेकर एक बार फिर ऊँगली उठी है।। सऊदी अरब के प्रसिद्द धर्मगुरु मुफ़्ती शेख अब्दुल अजीज मल शेख का कहना है कि isis इस्राइली सेना का एक हिस्सा है और उसके जिहादी खुद इस्राइली सैनिक है।उनका यह भी कहना है कि isis का इस्लाम से कोई लेना देना नही है।isis के कारण इस्लाम बदनाम हो रहा है।ज्ञात हो शेख अब्दुल अजीज सऊदी राजपरिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। उन्होंने दावा किया कि दुनिया के इस्लामी देशों का संगठन isis के खिलाफ लड़ाई मे सफल होगा। 73 वर्षीय शेख अब्दुल अजीज ने isis के चीफ अबू बकर अल बगदादी के खुद को मुस्लिमों का खलीफा बताने के बयान पर खा कि वह दुनिया के सभी मुस्लिमों का खलीफा नही है और ना ही दुनिया के मुसलमानो का नेतृत्व करता है।वह ना तो फलिस्तीनिओं को मार रहा है और न ही फलिस्टिनिओं को आजाद करने के लिए कुछ के रहा है।उन्होंने isis के संगठन को अमेरिका का प्यादा कहा है उसके द्वारा इस्राईल को दी गयी धमकी भी फर्जी है।असल मे isis इस्राइली फौज़ का ही एक हिस्सा है और उसका इस्राइली सेना के साथ आपसी रिश्ता भी है।ज्ञात हो ये मुस्लिम धर्मगुरु वही सेख अजीज है जिसके पूर्वजों इब्न अल बहाव ने 18 वीं सताब्दी मे बहावी मुस्लिम आंदोलन चलाया था। isis के आतंकवादी भी इसी विचारधारा को अपनाते है जो कि एक कट्टरपंथी विचारधारा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें