सोशल मीडिया और इन्टरनेट पर एक मैसेज वायरल की तरह फैलाया जा रहा है जिसमें यह बताने की कोशिश की जा रही है कि भारत में मुसलमान से हिन्दुओं को खतरा है बताते है कि 2060 तक भारत में हिन्दू अल्पमत में हो जायेंगे !
क्या यह एक सच है या सिर्फ आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की एक चाल है.
सबसे पहले यह मैसेज पढ़ते हैं-
जिन देशों में मुसलमान
10-15 प्रतिशत से अधिक होते हैं, वहाँ वे शान्तिपूर्ण जिहाद अपनाते हैं. साथ ही इस्लाम खतरे में मुस्लिम उपेक्षित’ आदि का नारा लगाते हैं साथ ही मुस्लिम वोट बैंक एक-जुट करके देश के प्रभावी राजनैतिक गुट से मिल जाते हैं साथ ही गैर-मुसलमानों को धर्मान्तरित व उनकी युवा लड़कियों का अपहरण एवं प्रेमजाल में फंसाकर चार शादियाँ करके तथा तेजी से जनसंखया दर बढ़ाने का प्रयास करते हैं आज कल भी लव जिहाद राजनैतिक जिहाद का एक मुख्य अंग है भारत के विभिन्न प्रान्तों में लव जिहाद की अनेक घटनाएँ हुई हैं अकेले केरल में पिछले चार वर्षों में ही गैर-मुसलमानों की
2800 लड़कियाँ लव जिहाद के जाल में फंसकर इस्लाम में धर्मान्तरित हो गई हैं
यह सब जानकारी कहाँ से ली गयी है या यह कितने प्रतिशत सच हैं इनका जवाब किसी पर नहीं है.
भारत में हिन्दू
2060 तक अल्पमत में हो जायेंगे
किन्तु जब हम इस तथ्य की जांच करना शुरू करते हैं तो यहाँ पर हमें कई तरह के सर्वे और आंकड़े प्राप्त हो जाते हैं.
2001 की जनगणना के आधार पर कहा जा रहा है कि 220 सालों में भारत के मुसलमान हिन्दू आबादी के बराबर हो जाएंगे 1991 की जनगणना में मुसलमानों की आबादी 10,67,00000 थी वहीं हिन्दुओं हिन्दुओं की जनसंख्या बढ़कर 82 करोड़ 76 लाख हो गई मतलब इन 10 सालों में मुसलमानों की आबादी में 29 फीसदी और हिन्दुओं की आबादी में 19 पर्सेंट की वृद्धि हुई
इस एक दशक में सालाना मुसलमानों की वृद्धि दर 2.6 पर्सेंट रही और हिन्दुओं की 1 83 पर्सेंट
तो इस लिहाज से तो सन 2023 में ही मुस्लिम आबादी हिन्दुओं से ऊपर हो जाएगी यह आकंडे देश के एक प्रसिद्ध अख़बार के हैं लेकिन अगर मुस्लिम आबादी हिन्दुओं से ऊपर हो भी गयी तो इससे किसी को क्या समस्या होने वाली है
तो कुछ बुद्धिजीवी बताते हैं कि जहाँ भी मुस्लिम आबादी
20 प्रतिशत से ऊपर हो जाती है वहां पर यह जनसंख्या समस्या उत्पन्न करने लगती है और जहाँ यह संख्या
60 प्रतिशत तक पहुँचती है वहां पर अन्य धर्मों के लोगों का जबरन धर्मांतरण चालू हो जाता है तो यह है असली समस्या जिसको लेकर भारत के कुछ लोग चिंतित हैं
तो यहाँ हम देख सकते हैं कि प्रारंभिक आंकड़े बेश
क विश्वास के लायक नहीं थे लेकिन असली समस्या यह है कि अगर भारत देश में हिन्दू अल्पमत हो गये तो यह एक ग्रह युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें